नई दिल्लीःदिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी की मार सहन कर रहे लोगों को राहत मिलने वाली है. अप्रैल के पहले हफ्ते में राजधानी में बारिश के आसार हैं. आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और मौसम सुहावना बना रहेगा. मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार, आज 2 अप्रैल मंगलवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक रह सकता है. दिल्ली में आज हवा प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और हवा में नमी का स्तर था, 59 प्रतिशत तक रहेगा.
हफ्ते भर ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:30 तक तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में तापमान 21 डिग्री, गुरुग्राम में 20 डिग्री, गाजियाबाद 21 डिग्री, ग्रेटर नोएडा 21 डिग्री और नोएडा में 22 डिग्री सेल्सियस को दर्ज किया गया. तीन अप्रैल की रात कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है. घने बादल दिन भर छाए रहेंगे. तापमान इसके बावजूद थोड़ा बढ़कर 35 डिग्री तक पहुंच जाएगा. न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री तक रहेगा. 4 अप्रैल को मौसम शुष्क रहेगा. बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक रह सकता है.
एक्यूआई लेवल में भी आई कमी
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 139 अंक बना हुआ है. दिल्ली-एनसीआर के शहर फरीदाबाद में AQI 114, गुरुग्राम 137, गाजियाबाद में 114, ग्रेटर नोएडा में 145 और नोएडा में 114 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के तीन इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 250 के बीच में बना हुआ है. शादीपुर में 217, एनएसआईटी द्वारका में 214, मुंडका में 219 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में एक लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 122, सिरी फोर्ट में 119, मंदिर मार्ग 117, आरके पुरम 127, पंजाबी बाग में 130, आया नगर में 121, नॉर्थ कैंपस डीयू में 130, आईजीआई एयरपोर्ट में 107, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 111, नेहरू नगर में 114, द्वारका सेक्टर 8 में 169, पटपड़गंज में 137, करणी सिंह शूटिंग रेंज में 122, अशोक विहार में 154, सोनिया विहार में 116, जहांगीरपुरी में 194, रोहिणी में 136, अशोक विहार में 132, नजफगढ़ में 130, नरेला में 142, ओखला फेस टू में 123, वजीरपुर में 147, बवाना में 177, श्री अरविंदो मार्ग में 113, पूषा में 155, आनंद विहार में 145, दिलशाद गार्डन में 141, लोधी रोड में 193 चांदनी चौक में 116, बुराड़ी क्रॉसिंग 134 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 98, लोधी रोड में 89 और आईटीओ में 71 अंक बना हुआ है.
यह भी पढ़ेंःअप्रैल-जून में पड़ेगी झुलसाने वाली गर्मी, मध्य और पश्चिमी भाग पर सबसे बुरे प्रभाव की आशंका