देहरादून:उत्तराखंड में मौसम की आंख मिचौली देखने को मिल रही है. कभी धूप तो कभी छांव देखने को मिल रहा है. आज की बात करें तो कुछ जिलों में बौछारें पड़ने की संभावना है. जबकि, आकाशीय बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट: उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि, देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है. बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
आकाशीय बिजली गिरने की संभावना: मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी और अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चल सकती है. जिसे लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है.