उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के कई जिलों में पड़ सकती है बौछारें, आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी - Uttarakhand Weather Update

Uttarakhand Weather News उत्तराखंड में आज कुछ जिलों में बौछारें पड़ने की संभावना है. साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. आज बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने के दौरान भी हल्की बौछारें पड़ी.

Rain Alert in Uttarakhand
पहाड़ों का मौसम (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 12, 2024, 8:56 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में मौसम की आंख मिचौली देखने को मिल रही है. कभी धूप तो कभी छांव देखने को मिल रहा है. आज की बात करें तो कुछ जिलों में बौछारें पड़ने की संभावना है. जबकि, आकाशीय बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट: उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि, देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है. बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.

आकाशीय बिजली गिरने की संभावना: मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी और अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चल सकती है. जिसे लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है.

देहरादून का ऐसा रहेगा मौसम:अगर देहरादून की बात करें तो आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 20°C के आसपास रहने की संभावना है. बता दें कि बीते रोज चारों धामों में बारिश हुई थी. जबकि, आज बदरीनाथ धाम के कपाट खोले गए. इस दौरान भी हल्की बौछार पड़ी.

ये भी पढ़ें-

उत्तराखंड में चारों धामों में हुई बारिश, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी, पढ़ें पूरी खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details