हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 5 दिनों तक बरसेंगे बादल, बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, जून एंड में मानसून की एंट्री - Himachal Weather Forecast - HIMACHAL WEATHER FORECAST

हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश से गर्मी से राहत मिली है. प्रदेश में तापमान कम हो गया है, जिससे हीटवेव से भी छुटकारा मिला है. वहीं, आगामी 5 दिनों तक मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर संभावना जताई है.

HIMACHAL WEATHER FORECAST
हिमाचल में मौसम का हाल (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 23, 2024, 2:07 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश से तापमान लुढ़क गया है. जिससे प्रदेश में मौसम सुहावना हो गया है और हीटवेव से भी छुटकारा मिला है. प्रदेश में मौसम विभाग ने आगामी 5 दिनों के लिए बारिश की संभावना जताई है. वहीं, 23 जून से 25 जून तक प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होने को लेकर पूर्वानुमान जताया है. जबकि 26 जून से 28 जून तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है.

आज भी हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है. प्रदेश के विभिन्न इलाकों में चार-पांच दिनों से हो रही बारिश से तापमान काफी कम हो गया है. जिससे जहां मौसम में ठंडक घुल गई है. वहीं, लोगों को अब भीषण गर्मी से भी राहत मिल गई है. प्रदेश में प्री मानसून शुरू हो गया है और जल्द ही मानसून की एंट्री भी होने वाली है.

बारिश को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 26 से 28 जून तक बारिश होने को लेकर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ अंधड़ चलने की भी चेतावनी जारी की गई है. शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों समेत राजधानी में भी हल्की बारिश की फुहारें गिरती रहीं. वहीं, रोहतांग पास में शनिवार को हल्की बर्फबारी दर्ज की गई.

जून के एंड में मानसून की दस्तक

मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश का दौर शुरू हो रहा है. 26 से 28 जून को प्रदेशभर में बारिश की संभावना है. वहीं, 23 यानी आज से 25 जून तक प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि जून महीने के लास्ट वीक तक हिमाचल में मानसून की एंट्री हो सकती है.

प्रदेश में बारिश होने से औसत तापमान सामान्य से कम रहा है. प्रदेश में 39.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ ऊना सबसे गर्म रहा. हालांकि अब तापमान 40 से नीचे लुढ़क आया है. बिलासपुर में 36.8, हमीरपुर में 37.0, चंबा में 35.6, कांगड़ा में 35.6, कुल्लू में 34.6, सुजानपुर में 34.3, नाहन में 34.1, धर्मशाला में 32.4, सोलन में 30.0, शिमला में 26.4, मनाली में 26.2, कल्पा में 22.2, केलांग में 18.1 अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

ये भी पढे़ं:हिमाचल में अगले 6 दिनों तक बरसेंगे बदरा, गर्मी से मिलेगी राहत, अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details