शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश से तापमान लुढ़क गया है. जिससे प्रदेश में मौसम सुहावना हो गया है और हीटवेव से भी छुटकारा मिला है. प्रदेश में मौसम विभाग ने आगामी 5 दिनों के लिए बारिश की संभावना जताई है. वहीं, 23 जून से 25 जून तक प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होने को लेकर पूर्वानुमान जताया है. जबकि 26 जून से 28 जून तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है.
आज भी हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है. प्रदेश के विभिन्न इलाकों में चार-पांच दिनों से हो रही बारिश से तापमान काफी कम हो गया है. जिससे जहां मौसम में ठंडक घुल गई है. वहीं, लोगों को अब भीषण गर्मी से भी राहत मिल गई है. प्रदेश में प्री मानसून शुरू हो गया है और जल्द ही मानसून की एंट्री भी होने वाली है.
बारिश को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 26 से 28 जून तक बारिश होने को लेकर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ अंधड़ चलने की भी चेतावनी जारी की गई है. शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों समेत राजधानी में भी हल्की बारिश की फुहारें गिरती रहीं. वहीं, रोहतांग पास में शनिवार को हल्की बर्फबारी दर्ज की गई.