हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

घने कोहरे की चादर में लिपटा हरियाणा, कई जिलों में विजिबिलिटी जीरो, सड़क से लेकर रेल यातायात पर असर - HARYANA WEATHER UPDATE

Haryana Weather Update: हरियाणा में कोहरे का कहर जारी है. मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.

Haryana Weather Update
Haryana Weather Update (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 10 hours ago

चंडीगढ़/जींद: हरियाणा में कोहरे का कहर जारी है. जींद, रेवाड़ी और पानीपत में तो विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई है. घने कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 10 जनवरी 2025 की रात से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा. जिसके बाद हरियाणा में बारिश हो सकती है. 10 जनवरी 2025 के लिए मौसम विभाग ने हरियाणा के अंबाला और कुरुक्षेत्र में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

हरियाणा में कोहरे का कहर: रेवाड़ी में जबरदस्त कोहरे के चलते विजिबिलिटी जीरो हो गई है. जिसका असर ट्रेन पर भी पड़ा है. अजमेर से जम्मू तवी को जाने वाली ट्रेन रेवाड़ी स्टेशन पर 11 घंटे देरी से पहुंची. इसके अलावा सड़क यातायात भी कोहरे के चलते प्रभावित हुआ है. सुबह 6 बजे के करीब अंबाला का तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया. कोहरे के साथ हरियाणा में शीतलहर का प्रकोप भी जारी है.

घने कोहरे की चादर में लिपटा हरियाणा, (Etv Bharat)

हरियाणा में बारिश का अलर्ट: दिन में मौसम साफ रहने के बाद बावजूद भी सर्द हवाओं के चलते ठंड बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक 10 जनवरी के बाद से हरियाणा में बारिश हो सकती है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सूबे के सात जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. जिसके बाद से तापमान में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है.

हरियाणा का तापमान: बीते 24 घंटों में हरियाणा का न्यूनतम तापमान सोनीपत में 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये 8 जनवरी के मुकाबले 2.1 डिग्री कम है. सोनीपत के अलावा करनाल-हिसार में 3.5, महेंद्रगढ़ में 3.8, जींद में 4.3 और करनाल में 4.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा.

इसके अलावा हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा में 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. करनाल में 15.0, अंबाला में 15.6, कुरुक्षेत्र में 16.1, सोनीपत में 18.1, जींद में 19.3 और फरीदाबाद में 20.0 डिग्री तापमान रहा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में 2 दिन हल्की बरसात की संभावना, कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को दी ये सलाह - RAIN IN HARYANA FOR NEXT TWO DAYS

ABOUT THE AUTHOR

...view details