चंडीगढ़/हिसार/जींद: शुक्रवार की शाम अचानक से हरियाणा का मौसम खराब हो गया. सूबे के आठ जिलों में अचानक से कोहरा छा गया. जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी हुई. हिसार, रोहतक, भिवानी, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, जींद, चरखी दादरी, सिरसा, फतेहाबाद और रोहतक में घना कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग ने एक फरवरी की रात से 5 फरवरी तक हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है.
हरियाणा में बारिश का अलर्ट: मौसम वैज्ञानिक एमएल खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में एक फरवरी से मध्यम से लेकर हल्की बारिश हो सकती है. जिसका फायदा गेहूं किसानों को मिलेगा. अगर अधिक बारिश होती है या तेज हवाएं चलती हैं, तो सरसों की फसल में नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में 5 फरवरी 2025 तक बारिश हो सकती है.
बारिश से बढ़ेगी ठंड: पिछले सप्ताह से पारा लगातार बढ़ रहा था. जिससे गेहूं उत्पादक किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें आने लगी थी. क्योंकि गर्मी की वजह से गेहूं जल्दी पकना शुरू हो गया था. शुक्रवार को अचानक से मौसम ने करवट ली और सुबह के समय गहरा कोहरा छा गया. हालात ऐसे थे कि विजिबिलिटी शून्य रही. वाहन चालक लाइट जला कर रेंगते हुए नजर आए. धुंध ने वाहनों की रफ्तार रोक दी. इसके कारण जीवन अस्त व्यस्त हो गया.
हरियाणा का तापमान: जींद में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं हवा की गति 6 किलोमीटर प्रति घंटा रही. जिले का एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 154 दर्ज किया गया. बारिश होने से अगले दो दिन तापमान में कमी आएगी और इसके बाद बादल छाएंगे. बीते 24 घंटे में हरियाणा का अधिकतम तापमान फरीदाबाद में 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान महेंद्रगढ़ में 8.0 डिग्री रहा. जो 1.9 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा.
ये भी पढ़ें- बढ़ते तापमान से सरसों की फसल को नुकसान, रात को पड़ रही ओस से सफेद रतवा का बढ़ा खतरा - WHITE RATWA IN MUSTARD CROP