हिसार:हरियाणा में मानसून का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 2 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिन तक मौसम खराब रहने के आसार है. मंगलवार को पंचकूला और यमुनानगर में हैवी रेन का अलर्ट जारी किया है. जबकि भिवानी, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, सोनीपत, पानीपत, करनाल, रोहतक, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, में मेघगर्जन /आकाशीय बिजली/ तेज हवाएं (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना भी जताई गई है.
बीते 24 घंटे में 5 जिलों में झमाझम बारिश हुई है. वहीं, हिसार की बात करें तो मंगलवार सुबह जमकर वर्षा हुई. बारिश के बाद हिसार में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. भारी बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है.
सितंबर में भी एक्टिव रहेगा मानसून: मौसम विभाग डॉ. एमएच खिचड़ के अनुसार अब तक (186.4) मिलीलीट बारिश हो चुकी है. हरियाणा में 16 जिलों में मानसून की बारिश अभी कम हुई है. प्रदेश में तीन माह में तेरह प्रतिशत बारिश हुई है और ग्यारह जिलों में सामान्य बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह तक बारिश गतिविधियां जारी रहेगी. सितंबर में भी बरसात के कई स्पैल आएंगे.