हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के 14 जिलों में 2 दिन तक बारिश का अलर्ट, चंडीगढ़ में मौसम साफ, जानें ताजा मौसम अपडेट - Rain alert in Haryana - RAIN ALERT IN HARYANA

Rain Alert in Haryana :मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 2 दिन मौसम ज्यादा खराब रहने वाला है. हालांकि इस बार मानसून में कम बरसात हुई है. चंडीगढ़ में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. सोमवार सुबह से शहर में धूप खिली है और मौसम साफ है.

Rain Alert in Haryana
Rain Alert in Haryana (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 26, 2024, 8:16 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में मानसून इन दिनों सुस्त जरुर हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ है. प्रदेश में मौसम विभाग ने 27 अगस्त, मंगलवार को बारिश की संभावना जताई है. आज, सोमवार को पंचकूला, अंबाला, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल,रोहतक पानीपत, गुरुग्राम,झज्जर, फरीदाबाद और पलवल में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है. कल यानी मंगलवार से दो दिन के लिए 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिन पलवल, फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी, कैथल, करनाल, सोनीपत, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद में भारी बारिश हो सकती है.

चंडीगढ़ मौसम अपडेट: वहीं, चंडीगढ़ की बात करें तो यहां शनिवार , रविवार को झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हुआ है. लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है. लेकिन सोमवार की सुबह सूर्यदेव के दर्शन के साथ हुई है. यहां सुबह से धूप खिली हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते शहर में कोई बारिश नहीं होगी. हालांकि हल्की बूंदाबांदी बीच-बीच में कुछ इलाकों में देखी जा सकती है.

कम बारिस से किसानों को नुकसान: मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून सीजन में अब तक 59 फीसदी बारिश कम हुई है. जबकि, प्रदेश में 326 फीसदी बारिश होती है. लेकिन इस बार अभी तक 266 फीसदी बारिश ही हुई है. अगस्त महीने की बात करें तो प्रदेश में 101 एमएम सामान्य बारिश की जरुरत थी. लेकिन अभी तक 135 एमएम बारिश हो चुकी है. कम बारिश होने की वजह से प्रदेश के किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. कम बारिश के चलते धान की फसलों पर असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें:जन्माष्टमी पर अपने फ्रेंड्स को भेजिए ये प्यारे-प्यारे 10 संदेश, पढ़ते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान - Janmashtami wishes in Hindi

ये भी पढ़ें:श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त, जानिए पूजन सामग्री से पूजन विधि तक सब कुछ - Janmashtami 2024 Shubh Muhurt

ABOUT THE AUTHOR

...view details