चंडीगढ़:हरियाणा में मानसून इन दिनों सुस्त जरुर हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ है. प्रदेश में मौसम विभाग ने 27 अगस्त, मंगलवार को बारिश की संभावना जताई है. आज, सोमवार को पंचकूला, अंबाला, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल,रोहतक पानीपत, गुरुग्राम,झज्जर, फरीदाबाद और पलवल में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है. कल यानी मंगलवार से दो दिन के लिए 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिन पलवल, फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी, कैथल, करनाल, सोनीपत, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद में भारी बारिश हो सकती है.
चंडीगढ़ मौसम अपडेट: वहीं, चंडीगढ़ की बात करें तो यहां शनिवार , रविवार को झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हुआ है. लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है. लेकिन सोमवार की सुबह सूर्यदेव के दर्शन के साथ हुई है. यहां सुबह से धूप खिली हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते शहर में कोई बारिश नहीं होगी. हालांकि हल्की बूंदाबांदी बीच-बीच में कुछ इलाकों में देखी जा सकती है.