उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौनी अमावस्या पर प्रयाग के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे - special trains on Mauni Amavasya

रेलवे मौनी अमावस्या पर प्रयाग के लिए स्पेशल ट्रेनें (Railways will run special trains on Mauni Amavasya) चलाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 7:56 PM IST

लखनऊ:मौनी अमावस्या के उपलक्ष्य में नौ फरवरी को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रयाग के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. इन ट्रेनों के संचालन से गंगा स्नान के लिए प्रयाग जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. रेलवे प्रशासन की तरफ से आठ फरवरी को अयोध्या कैंट स्टेशन से शाम 7:50 बजे स्पेशल ट्रेन 04223 और रात 10:15 बजे 04225 को रवाना की जाएगी. ट्रेन मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-सुलतानपुर होकर चलेगी.

ट्रेन मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-सुलतानपुर होकर चलेगी.

इसी तरह 04231 स्पेशल आठ फरवरी को लखनऊ से दोपहर 3:15 बजे, 04235 स्पेशल जौनपुर से दोपहर 3:10 बजे छूटेगी. नौ फरवरी को स्नान के बाद वापसी के लिए प्रयाग से 04224 स्पेशल सुबह 9:40 बजे, 04226 दोपहर 12 बजे , 04228 स्पेशल दोपहर दो बजे अयोध्या कैंट के लिए रवाना होगी. 04232 स्पेशल प्रयाग से नौ फरवरी को शाम 7:45 बजे लखनऊ के लिए, 04230 स्पेशल प्रयाग से रात 9:45 बजे अयोध्या कैंट को रवाना होगी. रेलवे 10 फरवरी को 04226 स्पेशल को दोपहर 12 बजे और 04230 स्पेशल रात 9:45 बजे प्रयाग से अयोध्या कैंट के लिए रवाना करेगा.

अयोध्या में लगाई गई परिवहन निगम के अधिकारियों की ड्यूटी: भगवान राम की नगरी अयोध्या के राम मंदिर पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है. आस्था स्पेशल ट्रेनों से सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज बसों की पर्याप्त व्यवस्था मुहैया कराये जाने के लिए तीन सहायक श्रेत्रीय प्रबंधकों (एआरएम) की तैनाती की गई है.

परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (जीएम) संचालन मनोज कुमार ने अवध बस डिपो के एआरएम सत्य नारायण चौधरी, गोंडा के एआरएम कपिल देव और निचलौल के एआरएम सर्वजीत वर्मा को तैनात किया है. इनको दो-दो सहायकों के साथ कार भी मुहैया कराई गई है. इसके अलावा प्रवर्तन दल के यातायात अधीक्षकों को भी भेजा गया है. एक सप्ताह तक ये सभी अधिकारी और कर्मचारी अयोध्या धाम में अपनी सेवाएं देंगे. आस्था ट्रेनों के अलावा अन्य साधनों से आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम सफर मुहैया कराने में इन अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. अयोध्या के आसपास के जिलों के अधिकारियों को भी पर्याप्त बसों की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- रोडवेज यात्रियों को मिलेगा अपनी पसंद का बस अड्डा: 1400 स्टॉपेज बनेंगे; जहां चाहो, रुकेगी बस

ABOUT THE AUTHOR

...view details