नई दिल्ली:सर्दियों के दस्तक देने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में कोहरा पड़ने के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने लगा है. बड़ी संख्या में ट्रेन अपने गंतव्य पर समय से नहीं पहुंच पा रही हैं. कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से लोको पायलट को सिग्नल नहीं दिखाई देते हैं, ऐसे में उन्हें ट्रेन की रफ्तार धीमी रखनी पड़ती है. इस समस्या से निजात के लिए जिन रूटों पर नियमित चलने वाली ट्रेनों की संख्या अधिक है, उन ट्रेनों को कैंसिल करने की योजना बनाई जा रही है. बीते वर्ष भी बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया गया था, जिससे प्रमुख ट्रेनों का संचालन समय से हो सके.
बीते वर्ष दिसंबर से फरवरी तक उत्तर रेलवे द्वारा 100 से अधिक ट्रेनों के फेरों को रद्द किया गया था, जिससे प्रमुख ट्रेनों के संचालन पर असर न पड़े. इस बार भी उत्तर रेलवे की तरफ से उन ट्रेनों को चिह्नित किया जा रहा है, जिनका संचालन कोहरे के कारण कम दृश्यता होने पर निरस्त किया जा सकता है. अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द ही ट्रेनों की सूची बनाकर सार्वजनिक की जाएगी, जिससे कि यात्रियों को ट्रेनों के कैंसिल होने की जानकारी पहले से रहे और उन्हें असुविधा न हो.
14 ट्रेनें घंटों लेट, यात्री परेशान: कोहरे में काम दृश्यता के कारण 22 नवंबर को उत्तर रेलवे में चलने वाली कुल 14 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ. ट्रेनें घंटों तक कि देरी से चल रही हैं. इससे यात्री समय पर गंतव्य पर नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर रेलवे की तरफ से जारी सूचना के अनुसार, मंगलवार को महाबोधि एक्सप्रेस 99 मिनट, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 86 मिनट, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 75 मिनट, कैफियत एक्सप्रेस 23 मिनट, बाबा बी धाम एक्सप्रेस 62 मिनट, पूर्वा एक्सप्रेस 101 मिनट, वैशाली एक्सप्रेस 91 मिनट, सद्भावना एक्सप्रेस 96 मिनट, पद्मावत एक्सप्रेस 25 मिनट, श्रमजीवी एक्सप्रेस 229 मिनट, सप्त क्रांति एक्सप्रेस 52 मिनट, मालवा एक्सप्रेस 158 मिनट, गोंडवाना एक्सप्रेस 71 मिनट और यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 111 मिनट लेट रही.