कोटा. वर्तमान में उदयपुर से जयपुर के बीच में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया जा रहा है, लेकिन ट्रेन को पर्याप्त यात्री भार नहीं मिल रहा है. ऐसे में इस ट्रेन के रूट में अब आंशिक बदलाव रेलवे करने जा रहा है. इस ट्रेन का अंतिम स्टॉप अब जयपुर न होकर आगरा हो जाएगा. वर्तमान में यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन उदयपुर से जयपुर के बीच आती और जाती है, लेकिन सप्ताह में 3 दिन इसके रूट में भी बदलाव किया जाएगा. इसे उदयपुर से कोटा होते हुए आगरा फोर्ट भी ले जाया जाना है. ऐसे में सप्ताह में तीन दिन कोटा होकर उदयपुर और आगरा के बीच ट्रेन चलाई जाएगी. रेलवे की योजना इस 1 सितंबर से चलाने की है. रेलवे दोनों रूटों पर ट्रेन को अलग-अलग नंबर से संचालित करेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने ये जानकारी दी.
समय सारणी में भी होगा बदलाव :वर्तमान में उदयपुर सिटी से यह 7:50 पर चलती है, दोपहर 14:10 पर जयपुर पहुंचती है. अब इसे उदयपुर से सुबह 5:45 पर चलाने की योजना बनी है, इसके बाद दोपहर 2:30 बजे यह आगरा पहुंचेगी. यहां से 3 बजे रवाना होकर रात 11:45 पर उदयपुर पहुंचेगी. इसी तरह से कोटा होकर चलने वाली ट्रेन का भी समय रहेगा. वर्तमान में इसकी समय सारणी जारी की गई है. अब जल्दी ही इसकी किराया सूची भी जारी होगी, इसके बाद यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग भी कर सकेंगे.