जल्द ही आपको अधिकतर रेलवे स्टेशनों पर रेल कोच वाले रेस्टोरेंट देखने को मिलेंगे. लखनऊ: जल्द ही आपको अधिकतर रेलवे स्टेशनों पर रेल कोच वाले रेस्टोरेंट देखने को मिलेंगे. आमदनी बढ़ाने के लिए रेलवे यह नायाब तरीका निकाला है. इससे पुराने और कंडम हो चुके रेल कोच का इस्तेमाल हो सकेगा, साथ ही यात्रियों का भी ये ध्यान खींचेंगे. फिलहाल तीन स्टेशनों पर इनकी शुरुआत हुई है और रेलवे को इसका अच्छा फीडबैक मिल रहा है. साथ ही सामने आया है कि इन रेल कोच रेस्टोरेंट की डिमांड भी काफी है. यही कारण है कि प्रदेश में जल्द ही कई स्टेशनों पर कोच वाले रेस्टोरेंट दिखाई देने लगेंगे. दरअसल, अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत देश भर में कुल 1275 रेलवे स्टेशनों को मॉडर्न किया जा रहा है. इनमें से देश में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में हैं. यहां इनकी संख्या करीब 149 है.
तीन स्टेशनों पर हो चुकी है शुरुआत
अभी तक प्रदेश के कुल तीन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेल कोच रेस्टोरेंट खोले गए हैं. अभी तक लखनऊ में चारबाग और गोमती नगर स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट खुल चुके हैं. गोरखपुर और सिधौली में जल्द ही रेस्टोरेंट की ओपनिंग होनी है. लखनऊ के आलमनगर रेलवे स्टेशन को भी सेलेक्ट किया गया है. लखनऊ के अन्य स्टेशनों के साथ ही उत्तर प्रदेश के करीब छह दर्जन स्टेशन रेल कोच रेस्टोरेंट के लिए चयनित किए गए हैं. इससे यात्रियों को कम कीमत पर स्टेशन परिसर में ही लजीज खाने का स्वाद मिलेगा. उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम का कहना है कि ज्यादातर अमृत भारत स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने का रेलवे का प्लान है.
खुलते ही यात्रियों की पसंद बने
रेल कोच वाले रेस्टोरेंट खुलते ही यात्रियों की पसंद बन गए. ट्रेन जब अपनी आयु पूरी कर लेती है तो कंडम कोच स्क्रैप कर दिए जाते थे, लेकिन भारतीय रेलवे इन कोच को अब रेस्टोरेंट में तब्दील कर रहा है. ट्रैक से हट चुके कोच को ठेके पर देकर रेस्टोरेंट खोले जा रहे हैं. स्टेशन से निकलते ही यात्रियों को बेहतर खान-पान की सुविधा कोच रेस्टोरेंट में मिल रही है. चारबाग रेलवे स्टेशन और गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों से यात्री सीधे अब कोच रेस्टोरेंटस में जलपान और भोजन करना पसंद कर रहे हैं. रेलवे की ये स्कीम सफल हो रही है. लिहाजा, बनारस में भी रेल कोच रेस्टोरेंट खुल चुका है. कुछ ही दिनों में पूर्वोत्तर रेलवे अपने गोरखपुर और सिधौली रेलवे स्टेशन के बाहर कोच टेस्ट रेस्टोरेंट खोल देगा. इसके बाद उत्तर रेलवे ने लखनऊ के आलमनगर रेलवे स्टेशन को भी चिन्हित कर लिया है. यानी आगे आने वाले दिनों में लखनऊ समेत प्रदेश के कई दर्जन स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट की सुविधा यात्रियों को मिलेगी.
अमृत भारत स्कीम में शामिल उत्तर प्रदेश के ये स्टेशन
अछनेरा, आगरा कैंट, आगरा किला, ऐशबाग, अकबरपुर जंक्शन, अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, आजमगढ़, बाबतपुर, बछरावां, बदायूं, बादशाहनगर, बादशाहपुर, बहेरी, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बनारस, बांदा, बाराबंकी जंक्शन, बरेली, बरेली सिटी, बरहनी, बस्ती, बेल्थरा रोड, भदोही, भरतकुंड, भटनी, भूतेश्वर, बुलंदशहर, चंदौली मझवार, चंदौसी, चिलबिला, चित्रकूट धाम कर्वी, चोपन, चुनार जंक्शन, डालीगंज, दर्शन नगर, देवरिया सदर, दिलदारनगर, इटावा जंक्शन, फर्रुखाबाद, फतेहाबाद, फतेहपुर, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, गजरौला, गढ़मुक्तेश्वर, गौरीगंज, घाटमपुर, गाजियाबाद, गाजीपुर सिटी, गोला गोकर्णनाथ, गोमतीनगर, गोंडा, गोरखपुर,गोवर्धन, गोविंदपुरी, गुरसहायगंज, हैदरगढ़, हापुड़, हरदोई, हाथरस सिटी, ईदगाह, इज्जतनगर, जंघई जंक्शन, जौनपुर सिटी, जौनपुर जंक्शन, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर ब्रिज लेफ्ट बैंक, कानपुर सेंट्रल, कप्तानगंज, कासगंज, काशी, खलीलाबाद, खुर्जा जंक्शन, कोसी कलां, कुंडा हरनामगंज, लखीमपुर, लालगंज, ललितपुर, लंभुआ लोहता, लखनऊ (चारबाग), लखनऊ सिटी, मगहर, महोबा, मैलानी, मैनपुरी जंक्शन, मल्हौर जंक्शन, मानकनगर जंक्शन, मानिकपुर जंक्शन, मरिहू, मथुरा, मऊ जंक्शन, मेरठ सिटी, मिर्जापुर, मोदी नगर, मोहनलालगंज, मुरादाबाद, नगीना, नजीबाबाद जंक्शन, निहालगढ़, उरई, पनकी धाम. फाफामऊ जंक्शन, फूलपुर, पीलीभीत, पोखरायां, प्रतापगढ़ जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, रायबरेली जंक्शन, राजा की मंडी, रामघाट हॉल्ट, रामपुर, रेणुकूट, सहारनपुर, सहारनपुर जंक्शन, सलेमपुर, सेहरा, शाहगंज जंक्शन, शाहजहांपुर, शामली, शिकोहाबाद जंक्शन, शिवपुर, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर जंक्शन, सोनभद्र, श्रीकृष्ण नगर, सुल्तानपुर जंक्शन, सुरेमनपुर, स्वामीनारायण छपिया, तकिया, तुलसीपुर, टूंडला जंक्शन, ऊंचाहार, उन्नाव जंक्शन, उतरेटिया जंक्शन, वाराणसी कैंट, वाराणसी सिटी, विंध्याचल, वीरांगना लक्ष्मीबाई, व्यासनगर और जाफराबाद.
गोरखपुर और सिधौली में होगी शुरुआत
पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आदित्य कुमार का कहना है कि यात्रियों की डिमांड पर लगातार स्टेशनों के बाहर रेल कोच रेस्टोरेंट खोले जा रहे हैं. लखनऊ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट खोला गया है और जल्द ही गोरखपुर और सिधौली रेलवे स्टेशन पर भी रेल कोच रेस्टोरेंट खुल जाएगा. लखीमपुर से भी कोच रेस्टोरेंट खोलने की डिमांड आई है. इसे भी पूरा किया जाएगा. अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी यह व्यवस्था शुरू किए जाने की कोशिश जारी है.
लखनऊ के अन्य स्टेशनों पर भी जल्द खुलेंगे
उत्तर रेलवे के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा का कहना है कि रेल कोच रेस्टोरेंट को लेकर काफी डिमांड आ रही है. रेल कोच रेस्टोरेंट खोले भी जा रहे हैं. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और बनारस रेलवे स्टेशन के बाहर रेल कोच रेस्टोरेंट खुल भी गए हैं. लखनऊ के आलमनगर स्टेशन को सेलेक्ट किया गया है. यहां पर भी रेल कोच रेस्टोरेंट जल्द खुलेगा. इसके बाद लखनऊ के अन्य स्टेशनों पर भी रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी है. जहां तक अमृत भारत स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट खोले जाने की बात है तो हम क्यों ऐसा नहीं करेंगे. हम जरूर करना चाहेंगे, लेकिन जिन स्टेशनों पर गैदरिंग कम होगी वहां पर खोलना मुश्किल होगा. जहां पर यात्रियों की संख्या काफी होगी तो उनकी डिमांड पर अमृत भारत रेलवे स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट जरूर खोला जाएगा.
यह भी पढ़ें : मस्कट व दम्माम के लिए एयर इंडिया की लखनऊ से दो उड़ानें शुरू, जानिए टाइम शेड्यूल
यह भी पढ़ें : यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने होली से पहले राज्यरानी एक्सप्रेस समेत तीन जोड़ी ट्रेनें कीं बहाल, यात्रियों को मिलेगी राहत