उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्पीड बढ़ाने के लिए 17 तक निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें, बुकिंग करने से पहले चेक कर लें - Railway cancelled trains - RAILWAY CANCELLED TRAINS

रेलवे ने ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए 17 अप्रैल तक कई रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 7:45 PM IST

लखनऊ: लखनऊ से गोरखपुर रूट पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का काम कराया जा रहा है. इसकी वजह से कई ट्रेनें 17 अप्रैल तक रद कर दी गई हैं. ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का काम पूरा हो जाने के बाद इस रूट पर एक के पीछे एक ट्रेन रवाना हो सकेंगी. इससे न सिर्फ ट्रेनों की गति में इजाफा होगा, बल्कि दुर्घटनाओं की भी संभावनाएं भी न के बराबर ही जाएंगी. ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग का काम गोरखपुर से गोंडा रूट पर जगतबेला, सहजनवा मगहर स्टेशनों के बीच होगा. नॉन इंटरलॉकिंग का भी काम पूरा कराया जाएगा.

निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें

  • 14 और 15 अप्रैल को चलने वाली 15113/15114 गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस.
  • 15 व 16 अप्रैल को चलने वाली 12529/12530 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस.
  • 14 व 15 अप्रैल को चलने वाली 15273/15274 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस.
  • 15 अप्रैल को संचालित होने वाली 22531/22532 छपरा-मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस.
  • 14 व 15 अप्रैल को चलने वाली 12532 लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस.
  • 15 व 16 अप्रैल को चलने वाली 12531 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस.

दूसरे रूट की भी कई ट्रेनें रद्द

गोरखपुर से गोंडा, सीतापुर, भटनी, शाहजहांपुर, अयोध्या की भी दर्जन भर ट्रेनें रद की गई हैं. इनमें ज्यादातर पैसेंजर ट्रेनें हैं.

इन ट्रेनों का रूट परिवर्तित
15 और 16 अप्रैल को संचालित होने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते संचालित होगी. 14 और 15 अप्रैल को संचालित होने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी, 15 व 16 अप्रैल को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई, 14 व 15 अप्रैल को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा भी इसी रूट से रवाना होंगी.

इसके अलावा 14 व 15 अप्रैल को संचालित होने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर रूट से संचालित होगी. 15 अप्रैल को रवाना होने वाली 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस गोरखपुर-भटनी-वाराणसी जंक्शन-बनारस-प्रयागराज जंक्शन-कानपुर सेंट्रल के रास्ते आगे के लिए जाएगी. इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा.

ऐशबाग नहीं आएंगी ये स्पेशल ट्रेनें:

  • बरौनी से 15 और 16 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन संख्या 02563 बरौनी-नई दिल्ली.
  • नई दिल्ली से 14 और 15 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन संख्या 02564 नई दिल्ली-बरौनी.
  • दरभंगा से 15 व 16 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन संख्या 02569 दरभंगा-नई दिल्ली.
  • नई दिल्ली से 14 व 15 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 02570 नई दिल्ली-दरभंगा.

ये भी पढ़ें- प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह बोले - पिछली सरकारों में खूब हुई गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और अराजकता का हिसाब मांग रही जनता


ABOUT THE AUTHOR

...view details