लखनऊ: लखनऊ से गोरखपुर रूट पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का काम कराया जा रहा है. इसकी वजह से कई ट्रेनें 17 अप्रैल तक रद कर दी गई हैं. ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का काम पूरा हो जाने के बाद इस रूट पर एक के पीछे एक ट्रेन रवाना हो सकेंगी. इससे न सिर्फ ट्रेनों की गति में इजाफा होगा, बल्कि दुर्घटनाओं की भी संभावनाएं भी न के बराबर ही जाएंगी. ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग का काम गोरखपुर से गोंडा रूट पर जगतबेला, सहजनवा मगहर स्टेशनों के बीच होगा. नॉन इंटरलॉकिंग का भी काम पूरा कराया जाएगा.
निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें
- 14 और 15 अप्रैल को चलने वाली 15113/15114 गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस.
- 15 व 16 अप्रैल को चलने वाली 12529/12530 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस.
- 14 व 15 अप्रैल को चलने वाली 15273/15274 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस.
- 15 अप्रैल को संचालित होने वाली 22531/22532 छपरा-मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस.
- 14 व 15 अप्रैल को चलने वाली 12532 लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस.
- 15 व 16 अप्रैल को चलने वाली 12531 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस.
दूसरे रूट की भी कई ट्रेनें रद्द
गोरखपुर से गोंडा, सीतापुर, भटनी, शाहजहांपुर, अयोध्या की भी दर्जन भर ट्रेनें रद की गई हैं. इनमें ज्यादातर पैसेंजर ट्रेनें हैं.
इन ट्रेनों का रूट परिवर्तित
15 और 16 अप्रैल को संचालित होने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते संचालित होगी. 14 और 15 अप्रैल को संचालित होने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी, 15 व 16 अप्रैल को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई, 14 व 15 अप्रैल को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा भी इसी रूट से रवाना होंगी.