धनबादः रेलवे अधिकारी के आवास पर ड्यूटी पर तैनात एक गार्ड का शव मिला है. घटना के वक्त रेलवे अधिकारी आवास पर मौजूद नहीं थे. पत्नी के द्वारा फोन करने पर कॉल नहीं उठाने पर पुलिस से शिकायत की गयी. जिसके बाद लोकेशन ट्रेस होने पर रेलवे अधिकारी के आवास में शव होने की जानकारी मिली.
सदर थाना क्षेत्र के पूजा टॉकीज के समीप स्थित वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक अजय तिवारी के आवास में ड्यूटी पर तैनात गार्ड पवन कुमार का शव वहां पाया गया. आवास के गैरेज में उनका शव मिला. जिस वक्त यह घटना घटी रेलवे अधिकारी और उसका परिवार आवास पर मौजूद नहीं थे. वे सभी घर से बाहर गए हुए थे. गार्ड पवन कुमार राउत बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के तेतुलतल्ला स्थित रेलवे क्वार्टर में अपने परिवार संग रहते थे.
शनिवार को पवन कुमार राउत रेलवे अधिकारी के आवास पर ड्यूटी के लिए गये थे. दोपहर दो बजे उनकी छुट्टी हो जाती है. ड्यूटी से छूटने के बाद वह सीधे अपने घर आते थे. लेकिन शनिवार को काफी समय होने के बाद भी वे नहीं पहुंचे. जिसके बाद पत्नी ने पवन को कई बार कॉल किया पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. इसके पत्नी ने पवन के सहकर्मियों को फोन कर पति के बारे में जानकारी ली. शनिवार को सहकर्मी रेलवे अधिकारी के आवास पहुंचकर पवन की काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका.