छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में मतदान जारी, कर्मचारियों में उत्साह - RAILWAY TRADE UNION ELECTIONS

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (बिलासपुर जोन) में ट्रेड यूनियन की मान्यता के लिए मतदान प्रक्रिया जोरों पर है.

RAILWAY TRADE UNION ELECTIONS
रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव बैकुंठपुर (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 5, 2024, 12:58 PM IST

बैकुंठपुर: रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव 4, 5 और 6 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है. 46,000 रेलवे कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. पूरे भारत में चल रही इस चुनाव प्रक्रिया के नतीजे 12 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव: बैकुंठपुर क्षेत्र में कुल 148 मतदाता हैं, जहां मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है. कर्मचारियों में जोश देखा जा रहा है. सभी अपनी पसंदीदा यूनियन के पक्ष में मतदान कर रहे हैं. यह चुनाव सेकंड बैलट प्रक्रिया के तहत हो रहा है, जिसमें प्रत्येक कर्मचारी को अपने मताधिकार का उपयोग करने का मौका मिल रहा है.

रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव बैकुंठपुर (ETV Bharat Chhattisgarh)

चुनाव में छह यूनियन: चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में हो रही है. कर्मचारी उत्साहित हैं और अपनी पसंदीदा यूनियन को जिताने के लिए सक्रिय हैं. इस बार कुल छह यूनियन अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं. इनमें साउथ ईस्ट सेंट्रल मजदूर कांग्रेस (SECMC) का नाम प्रमुख है. SECMC ने 2013 में भी एकल मान्यता प्राप्त यूनियन के रूप में शानदार जीत दर्ज की थी. इस बार भी SECMC को 70% मत हासिल कर जीतने की उम्मीद है. यूनियन पदाधिकारियों ने कर्मचारियों के हित में किए गए कार्यों और भविष्य की योजनाओं को लेकर प्रचार किया है।

रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव बैकुंठपुर (ETV Bharat Chhattisgarh)

यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना है कि यह चुनाव कर्मचारियों के भविष्य और उनकी मांगों को मजबूत करने का अवसर है. सभी यूनियन अपनी नीतियों और वादों के आधार पर कर्मचारियों का समर्थन प्राप्त करने की कोशिश कर रही हैं.

12 दिसंबर को चुनाव परिणाम: चुनाव परिणाम को लेकर कर्मचारियों और यूनियनों में उत्सुकता है. 12 दिसंबर को घोषित होने वाले परिणाम यह तय करेंगे कि कौन सी यूनियन एकल मान्यता प्राप्त करेगी. रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव में भाग ले रहे कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी से यह स्पष्ट है कि वे अपने अधिकारों और बेहतर भविष्य को लेकर जागरूक हैं.

शादियों का सीजन, कई ट्रेन फिर से कैंसिल, देखिए चार्ट
खुशखबरी: हर ट्रेन में अब लगेंगे चार जनरल कोच, जनरल टिकट यात्रियों को होगा फायदा
दुनिया के सबसे खराब एयरलाइन में Indigo का नाम, कंपनी ने उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details