लखनऊ : राजधानी में रेलवे अफसर की शादी के दिन मुम्बई से गर्लफ्रेंड ने फोन काॅल कर हंगामा खड़ा कर दिया. रेलवे अफसर की वैवाहिक कार्यक्रम की फोटो दोस्त ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी, जिससे गर्लफ्रेंड को शादी की जानकारी हुई. युवती ने दूल्हे से लाइव लोकेशन लेकर होटल में बात कर जानकारी ली, जिसके बाद दुल्हन के पिता को फोन कर पूरी सच्चाई बता दी. जब दुल्हन के पिता ने दूल्हे का फोन चेक किया तो गर्लफ्रेंड की मिस्ड कॉल देखी, जिसके बाद दूल्हा होटल छोड़कर भाग निकला. दूल्हे के भागने के बाद लड़की ने शादी से इनकार करते हुए बारात वापस लौटा दी, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, दोनों पक्षों को थाने लाया गया.
लखनऊ के रहने वाले एक रिटायर्ड रेलवे अफसर की बेटी की शादी मुंबई के रहने वाले क्लास वन रेलवे अफसर से तय हुई थी. मुंबई से 15 नवंबर को बारात लखनऊ आई हुई थी. लखनऊ में 17 नवंबर को शादी होनी थी. शादी से एक दिन पहले 16 नवंबर को तिलक धूमधाम से हुआ था. तिलक की फोटो दूल्हे के दोस्त ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, जिससे मुंबई में रह रही गर्लफ्रेंड को शादी की बात पता चली. युवती के फोन करने पर दूल्हे ने मुंबई में होने की बात कही. जिसके बाद गर्लफ्रेंड ने दूल्हे से लाइव लोकेशन मांगी. युवती को लोकेशन में लखनऊ का होटल शो हुआ. जिसके बाद गर्लफ्रेंड ने होटल फोन किया और पूरी जानकारी ली. युवती ने दुल्हन के पिता को पूरी सच्चाई बताई.
युवती ने दुल्हन के पिता से बताया कि युवक पिछले 5 वर्षों से उसके साथ रिलेशनशिप में है. मेरे साथ शादी की बात चल रही थी, लेकिन ऐसा करके उसने हमारे और आपके साथ धोखा दिया है. उसने कहा कि वह झूठ बोलकर लखनऊ आपकी बेटी से शादी करने गया है. गेस्ट हाउस में मौजूद लड़की के पिता ने दूल्हे का फोन चेक किया तो लगातार मुंबई से गर्लफ्रेंड की वीडियो कॉल आ रही थी. दुल्हन के पिता ने सच्चाई जाननी चाही तो दूल्हे की ओर से कई लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मौका पाते ही दूल्हा होटल से बाहर भाग निकला. दूल्हे की होटल से भागने की बात पता चलते ही लड़की पक्ष गुस्सा हो गया, जब सच्चाई दुल्हन को पता चली तो उसने शादी से इनकार कर दिया. हंगामा बढ़ता देख लड़की पक्ष ने पुलिस बुला ली. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया है.
मोहनलालगंज इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि लापता दूल्हे को पुलिस ढूंढ कर थाने लाई है. रात भर पुलिस स्टेशन में दूल्हा सफाई देता रहा. इंस्पेक्टर का कहना है दोनों तरफ से किसी विपक्ष ने अभी तक शिकायत नहीं दर्ज कराई है. शिकायत मिलने पर कारवाई की जाएगी.