उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें, पूर्वोत्तर रेलवे की 55 रेलगाड़ियां 4 तक निरस्त, गोंडा समेत इन रूटों के मुसाफिर होंगे परेशान - trains cancelled - TRAINS CANCELLED

गोंडा- बुढ़वल तीसरी रेलवे लाइन निर्माण के चलते पूर्वोत्तर रेल प्रशासन ने चार जुलाई तक के लिए 55 ट्रेनें निरस्त (Cancelled Trains) कर दी हैं. इसके अलावा कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है.

पूर्वोत्तर रेलवे की कई ट्रेनें निरस्त.
पूर्वोत्तर रेलवे की कई ट्रेनें निरस्त. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 12:59 PM IST

पूर्वोत्तर रेलवे की कई ट्रेनें निरस्त. (Video Credit-Etv Bharat)

गोरखपुर :पूर्वोत्तर रेलवे की 55 रेलगाड़ियां पहली जुलाई से 4 जुलाई तक निरस्त रहेंगी. इसके अलावा 50 से अधिक ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जाएगा. रेलवे ने यह निर्णय गोंडा- बुढ़वल तीसरी रेलवे लाइन निर्माण के चलते निर्णय लिया है. 4 जुलाई को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण व स्पीड टेस्ट के बाद आवागमन शुरू होगा. वहीं गोंडा कचहरी- मैजापुर-करनैलगंज स्टेशन के बीच ब्लॉक लिया गया है. इसकी वजह से कई ट्रेनें बिलंबित होंगी और कुछ रास्ते में रुककर भी चलेंगी. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी है.

पूर्वोत्तर रेलवे की निरस्त की गईं रेलगाड़ियां. (Photo Credit-Etv Bharat)

पंकज कुमार सिंह के अनुसार यात्रियों की जरूरत के हिसाब से इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार की प्रक्रिया चल रही है. जिससे आने वाले समय में ट्रेनों की गति अच्छी मिलेगी. इसलिए समय-समय पर ऐसे ब्लॉक लिए जाते हैं. इसके बावजूद भी यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखा गया है. गोंडा- बुढ़वल खंड के करीब 62 किलोमीटर क्षेत्र में तीसरी रेल लाइन निर्माण के प्रथम चरण का कार्य 24 किलोमीटर का चल रहा है.



बदले रूट से चलेंगी ये रेलगाड़ियां

-दरभंगा से 30 जून को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई गई.
-बरौनी से 30 जून को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई गई.


-मुजफ्फरपुर से 29 जून को चलने वाली 04313 मुजफ्फरपुर-देहरादून विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोंडा-बुढ़वल-सीतापुर-रोज़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जंक्शन-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-रोज़ा के रास्ते चलाई गई. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोंडा एवं सीतापुर स्टेशनों पर नहीं रहा.
-दरभंगा से 29 जून को चलने वाली 04067 दरभंगा-दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई गई.

-छपरा से 29 जून को चलने वाली 05317 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई गई. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रहा.


-अमृतसर से 29 जून को चलने वाली 05050 अमृतसर-छपरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग रोज़ा-सीतापुर-बुढ़वल-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई गई. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरुप इस गाड़ी का ठहराव सीतापुर, बुढ़वल एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रहा.
-सरहिंद से 29 जून को चलने वाली 05566 सरहिंद-सहरसा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग रोज़ा-सीतापुर- बुढ़वल-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई गई. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरुप इस गाड़ी का ठहराव सीतापुर स्टेशन पर नहीं रहेगा.



यह भी पढ़ें : गरीब रथ एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी कोच; 7 जुलाई से वाराणसी-आनंद विहार के बीच चलेगी ट्रेन, जानें खासियत - Facilities in Garib Rath

यह भी पढ़ें : रेल यात्रियों की बढ़ी दिक्कत; 21 जून से 5 जुलाई तक कई ट्रेनें निरस्त, देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट - Canceled Trains List

ABOUT THE AUTHOR

...view details