नई दिल्ली:केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार को नई रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ऑटो रिक्शा चालकों और कुलियों से बातचीत की, उनकी शिकायतें सुनीं और उनके काम की स्थिति में सुधार के लिए समाधान का वादा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर इन कर्मचारियों को भविष्य में कोई भी दिक्कत या परेशानी होती है, तो वे तुरंत उनसे संपर्क कर सकते हैं.
अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टैक्सी ऑटो पार्किंग वालों को एक बड़ी राहत दी है. उन्होंने रेलवे स्टेशन पर पार्किंग शुल्क में कमी करने की घोषणा की. पहले टैक्सी पार्किंग का शुल्क 1200 रुपये था, जिसे अब घटाकर 400 रुपये किया गया है. वहीं, ऑटो चालकों के लिए पार्किंग शुल्क 700 रुपये से घटाकर 200 रुपये कर दिया गया है. इस कदम को ऑटो और टैक्सी चालकों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव में कहा कि इन लोगों की काफी समस्याएं थी. कुछ समस्याओं को हल कर दिया गया है और कुछ समस्याएं बाकी हैं. उसको भी हल कर दिया जाएगा.