दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रेल मंत्री बोले- विश्वस्तरीय सुविधाओं वाले बनाए जाएंगे ट्रेनों के कोच

100 years of All India Railway Men Federation: राजधानी में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की स्थापना के सौ साल पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत व अमृत भारत ट्रेन, 'कवच सिस्टम' आदि के बारे में कई बातें कही.

Railway Minister addressed people
Railway Minister addressed people

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 28, 2024, 2:19 PM IST

नई दिल्ली:स्वदेशी वंदे भारत ट्रेनों के बाद अमृत भारत ट्रेनों का भी संचालन शुरू कर दिया गया है. कुछ ही समय में 400 नई वंदे भारत और 1000 अमृत भारत ट्रेन बनाई जाएंगी, जिन्हें विभिन्न रूटों पर चलाया जाएगा. इस सभी ट्रेनों के कोच को विश्वस्तरीय सुविधा के साथ बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी. ये बातें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की स्थापना के सौ साल पूरे होने पर अपने ऑनलाइन संबोधन के दौरान कहीं.

उन्होंने कहा कि देश में अभी कुल 41 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है. तेज रफ्तार और बेहतर सुविधा के कारण यात्री इन ट्रेनों में सफर करना पसंद कर रहे हैं. आने वाले समय में देश में बड़े पैमाने पर वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने की योजना है. वंदे भारत ट्रेनों में किराया अन्य ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा है, जिससे कई यात्री इसमें सफर नहीं पाते. इसके लिए वंदे भारत की तर्ज पर अमृत भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. अमृत भारत ट्रेन में एसी कोच नहीं हैं. सिर्फ जनरल और स्लीपर कोच हैं. इनका किराया भी कम है. इन ट्रेनों में आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन लगाए गए हैं, जिससे इनकी रफ्तार अन्य ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा है.

यह भी पढ़ें-दिल्‍ली-देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के शेड्यूल में किया गया बदलाव, देखें पूरी ड‍िटेल

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से वंदे भारत ट्रेन देश में ही बनकर तैयार हुई. विदेशी पर्यटक भी कहते हैं कि वंदे भारत ट्रेन दुनिया की सबसे अच्छी ट्रेनों में से है. इसके अलावा बजट में तीन नए कॉरिडोर बनाने की घोषणा भी की गई है, जिसके लिए करीब 41 हजार किलोमीटर नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. इतना ही नहीं, हमने देशभर में तीन हजार किलोमीटर रेलवे ट्रैक पर 'कवच' सिस्टम लगा दिया है, जिसे बहुत जल्द ही 10 हजार किलोमीटर तक विस्तार दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, 30 ओवरब्रिज व अंडरपास से सुरक्षित होगा आवागमन

ABOUT THE AUTHOR

...view details