नई दिल्ली:स्वदेशी वंदे भारत ट्रेनों के बाद अमृत भारत ट्रेनों का भी संचालन शुरू कर दिया गया है. कुछ ही समय में 400 नई वंदे भारत और 1000 अमृत भारत ट्रेन बनाई जाएंगी, जिन्हें विभिन्न रूटों पर चलाया जाएगा. इस सभी ट्रेनों के कोच को विश्वस्तरीय सुविधा के साथ बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी. ये बातें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की स्थापना के सौ साल पूरे होने पर अपने ऑनलाइन संबोधन के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि देश में अभी कुल 41 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है. तेज रफ्तार और बेहतर सुविधा के कारण यात्री इन ट्रेनों में सफर करना पसंद कर रहे हैं. आने वाले समय में देश में बड़े पैमाने पर वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने की योजना है. वंदे भारत ट्रेनों में किराया अन्य ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा है, जिससे कई यात्री इसमें सफर नहीं पाते. इसके लिए वंदे भारत की तर्ज पर अमृत भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. अमृत भारत ट्रेन में एसी कोच नहीं हैं. सिर्फ जनरल और स्लीपर कोच हैं. इनका किराया भी कम है. इन ट्रेनों में आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन लगाए गए हैं, जिससे इनकी रफ्तार अन्य ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा है.