उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ला रहा सुपर ऐप, टिकट बुकिंग से लेकर सबकुछ एक जगह और एक क्लिक पर, अलग-अलग ऐप्स की होगी छुट्टी - railway latest news - RAILWAY LATEST NEWS

रेलवे एक ऐसा सुपर ऐप ला रहा है जो यात्रियों को सभी सुविधाएं एक जगह उपलब्ध कराएगा. इससे अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने के झंझट से आपको मुक्ति मिल जाएगी.

railway latest news all information related to trains available in railway super app today latest update news in hindi
रेलवे ला रहा सुपर ऐप. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 12:19 PM IST

लखनऊ: टिकट बुकिंग, पीएनआर, भोजन वितरण, ट्रेन की स्थिति, ट्रेन ट्रैकिंग सहित अनेक सेवाओं के लिए अभी तक यात्रियों को अलग-अलग ऐप का इस्तमाल करना पड़ता है या फिर विभिन्न प्रकार के ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद हैं, लेकिन आने वाले दिनों में यात्रियों को अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने करने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी. सिर्फ उन्हें एक एप अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करना पड़ेगा. हर जरूरत उसी एप से पूरी हो जाएगी. यात्रियों को अनेक एप से मुक्ति दिलाने के लिए रेलवे प्रशासन अब एक सुपर एप लॉन्च करने का प्लान कर रहा है इस एक एप में वे सारी सुविधा यात्रियों को मुहैया कराई जाएंगी जो उन्हें चाहिए होती हैं.


रेलवे से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि यह सुपर एप लगभग बनकर तैयार हो गया है और हर उम्मीद पर खरा भी उतर रहा है. इस एप के ट्रायल की जिम्मेदारी उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे, एनसीआर और एनडबल्यूआर जोन को सौंपी गई है. ट्रायल के बाद इसे सभी जोन में लागू कर दिया जाएगा. अधिकारी बताते हैं कि रेलवे के इस सुपर ऐप से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. यह एप इंस्टॉल करेंगे और वह हर सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. अभी तक यात्रियों को कोई जरूरत पड़ने पर अलग अलग एप इंस्टॉल करना पड़ता है और हर एप के लिए लॉगिन आईडी जेनरेट करनी पड़ती है.


सुपर एप से यात्रियों को इस दिक्कत से मुक्ति मिल जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक इस एप में सर्च ट्रेन, कोच पोजिशन, यूटीएस, प्लेटफार्म टिकट, रेल मदद, ऑर्डर फूड बुकिंग, पीएनआर स्टेटस चेक, आर वॉलेट, अनारक्षित टिकट, रजिस्टर विद रेल कनेक्ट, ट्रैक योर ट्रेन, फीडबैक, टीडीआर अनारक्षित टिकट समेत कुल 20 सुविधाएं मिलेंगी. इससे यात्रियों के समय की बचत होगी. उन्हें अपने मोबाइल में तमाम तरह के एप रखने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. इससे उनका स्पेस भी बचेगा.


उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अभी तक रेलवे के जितने एप हैं उन सभी एप को मिलाकर सबसे बेहतर यही सुपर एप होगा. यात्री सुविधाओं के लिए लगातार रेलवे इस दिशा में काम कर रहा है. उसी का नतीजा यह सुपर एप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details