गोरखपुर: शहर के शाहपुर थाना क्षेत्र के रेलवे डेयरी कॉलोनी में रेलवे वर्कशाॅप के कर्मचारी 42 वर्षीय रामकृपाल कुशवाहा ने 36 वर्षीय अपनी पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद पत्नी ने 10 वर्षीय बेटे और 7 वर्षीय बेटी को खाना खिलाया और उन्हें उनके कमरे में सोने के लिए भेज दिया. इस दौरान उसने कहा कि सुबह दोनों को स्कूल छोड़ने चलूंगी. यह कहकर पति-पत्नी अपने कमरे में चले गए.
देर रात कमरे में कुछ आहट होने के बाद बच्चे उठे और कमरे में झांक कर देखा तो मम्मी और पापा का शव पड़ा था. बेटे ने तुरंत इसकी जानकारी डेरी कॉलोनी में ही रहने वाले अपने चाचा को दी. मौके पर पहुंचे पड़ोसी और चाचा ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस द्वारा पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि गृह कलह की वजह से दोनों के आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है. फिलहाल जांच कराई जा रही है. फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर इस मामले में अभी नहीं मिली है.