झांसी :जिले में ज्ञापन देने गए रेलवे कर्मचारी नेताओं के साथ अभद्रता करना एडीआरएम को महंगा पड़ गया. कर्मचारी नेताओं ने अभद्रता की शिकायत रेलवे बोर्ड से कर दी. इसके बाद रेलवे बोर्ड ने एडीआरएम विवेक मिश्रा को हटा दिया. रेलवे बोर्ड की कार्रवाई से उत्तर मध्य रेलवे में खलबली मची है. यह इस तरह का पहला मामला माना जा रहा है जब कर्मचारी नेताओं की शिकायत पर रेलवे के किसी बड़े अफसर पर गाज गिरी है. रेलवे कर्मचारी नेताओं ने इसे अपनी जीत बताई है. वहीं इस मामले को लेकर भारतीय मजदूर संघ का एक पोस्टर भी चर्चा में है.
भारतीय मजदूर संघ के नेता और संगठन मंत्री सीके चतुर्वेदी ने बताया कि 18 जुलाई 2024 को पूरे देश के सभी जोन व मंडल में ओपीएस और दूसरे मुद्दों काे लेकर वित्तमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जा रहा था. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने मंडल रेल प्रबंधक झांसी मंडल को प्रदर्शन के बाद ज्ञापन देने की सूचना दी.
तय कार्यक्रम के अनुसार रेलवे के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. इसके बाद वह मंडल रेल प्रबंधक झांसी को ज्ञापन देने पहुंचे. इस पर मंडल रेल प्रबंधक झांसी ने व्यस्तता बताते हुए कर्मचारी नेताओं को एडीआरएम विवेक मिश्रा को ज्ञापन देने के लिए कहा. इस पर कर्मचारी नेता एडीआरएम के पास पहुंचे.