भोपाल। भारतीय रेलवे अंतराष्ट्रीय समपार फाटक दिवस मना रहा है. इस दौरान लोगों को सुरक्षित रेलवे फाटक पार करने के लिए क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इसके बारे में बताया गया. जिससे लोग इन बातों का ध्यान रखते हुए रेलवे फाटक पार करते समय लापरवाही न बरतें. इसके लिए रेलवे प्रशासन नुक्कड़-नाटक और पैम्पलेट्स बांटकर लोगों को जागरुक कर रहा है. रेलवे के अधिकारियों ने कुछ ऐसी ही सावधानियां बताई हैं जिसका रेलवे फाटक पार करते समय ध्यान रखकर खतरे से बचा जा सकता है.
बचानी है जान तो इन बातों का रखें ध्यान
रेल अधिकारियों ने बताया कि, ट्रेन की गति आपके अनुमान से अधिक होती है और ट्रेन के सामने आने पर उसके रुकने की संभावना नहीं होती. इसके अलावा ट्रेन दोनों दिशाओं से एक साथ भी आ सकती है, इसलिए हमेशा सतर्क रहें. रेलवे ट्रैक को सुरक्षित पार करने के लिए ट्रेन की आवाज सुनें और ईयरफोन पर संगीत न सुनें क्योंकि ट्रेन की आवाज सुनाई न देने पर आपकी जान भी जा सकती है.
वाहन चालक भी न करें ये लापरवाही
वाहन चालकों को सलाह दी गई कि जब रेल फाटक बंद हो तो वाहन को फाटक के पहले ही रोक लें. फाटक को अनाधिकृत रूप से खोलना, तोड़ना या पार करना अपराध है. फाटक बंद होते समय उसे पार करने की जल्दबाजी न करें. इन बातों का पालन करने से आपकी और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है.
50 रेलवे फाटकों पर चलाया गया जागरूकता अभियान