लखनऊ: अकोला-रतलाम खंड के दोहरीकरण के लिए खण्डवा यार्ड रिमाडलिंग प्री-नान इण्टरलाॅक और नान इन्टरलाॅक कार्य के लिए ब्लॉक दिए जाने से कई ट्रेनों का रास्ता बदला जाएगा और कई ट्रेनों का अस्थाई ठहराव किया जाएगा. ऐसे में अगर इन ट्रेनों में टिकट बुक करते हैं तो अपना स्टेशन जरूर चेक कर लें. ऐसा न हो कि जिस रूट से आपको जाना है, उस रूट पर वह ट्रेन जाए ही न.
गोरखपुर से मुंबई जाने वाली 6 ट्रेनें भोपाल नहीं जाएंगी; एक्सप्रेस ट्रेनों का बदला गया रूट, देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट - Railway Changed Trains Route
Railway News : रेल यात्रियों से अनुरोध है कि गोरखपुर और बनारस से मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेन में बैठने से पहले अपने स्टेशन के स्टॉपेज के बारे में जानकारी जरूर कर लें. ऐसा न हो कि आप ट्रेन में बैठ जाएं और गाड़ी आपके स्टेशन होकर जा ही ना रही हो.
रेलवे ने 6 एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदला; स्टॉपेज भी बढ़ाए, देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 16, 2024, 1:24 PM IST
इन ट्रेनों का बदला मार्ग, बढ़े ठहराव
- गोरखपुर से 14, 15, 16, 18, 19, 20 और 21 जुलाई को चलने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग भोपाल-इटारसी-खण्डवा-भुसावल-पनवेल के स्थान पर बदले रास्ते निशातपुरा-संत हरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-बड़ोदरा-सूरत रास्ते चलाई जाएगी. इस ट्रेन का परिवर्तित मार्ग पर रानीकमला पति/भोपाल उतरने वाली यात्रियों की सुविधा के लिए संत हरदाराम नगर, स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान किया जाएगा.
- पनवेल से 15, 16, 17, 19, 20, 21 और 22 जुलाई को चलने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग भुसावल-खण्डवा-इटारसी-भोपाल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पनवेल-वसई रोड-सूरत-वड़ोदरा-रतलाम-नागदा-संत हरदाराम नगर-निशातपुरा के रास्ते चलाई जाएगी. इस ट्रेन का परिवर्तित मार्ग पर रानीकमला पति/भोपाल उतरने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए संत हरदाराम नगर स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जाएगा.
- गोरखपुर से 17 जुलाई को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग निशातपुरा-भोपाल-इटारसी-खण्डवा-भुसावल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निशातपुरा-संत हरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-बड़ोदरा-भेस्तान के रास्ते चलाई जाएगी. इस ट्रेन का परिवर्तित मार्ग पर रानीकमला पति/भोपाल उतरने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए संत हरदाराम नगर पर दो मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान किया जाएगा.
- बान्द्रा टर्मिनस से 19 जुलाई को चलने वाली 15068 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग भुसावल-खण्डवा-इटारसी-भोपाल-निशातपुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भेस्तान-वड़ोदरा-रतलाम-नागदा-संत हरदाराम नगर-निशातपुरा के रास्ते चलाई जाएगी. इस ट्रेन का परिवर्तित मार्ग पर रानीकमला पति/भोपाल उतरने वाली यात्रियों की सुविधा के लिए संत हरदाराम नगर स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान किया जाएगा.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14 से 21 जुलाई तक चलने वाली 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लोकमान्य तिलक-भुसावल-खण्डवा-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वसई रोड-सूरत-वड़ोदरा-रतलाम-नागदा-संत हरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी के रास्ते संचालित की जाएगी.
- बनारस से 16 से 21 जुलाई तक चलने वाली 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इटारसी-खण्डवा-भुसावल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-भोपाल-संत हरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-वड़ोदरा-सूरत-वसई रोड-ढिलवां के रास्ते संचालित होगी.
ये भी पढ़ेंःअगले साल तक हाईटेक हो जाएंगे यूपी के 40 रेलवे स्टेशन, अमृत भारत योजना के तहत हो रहा कायाकल्प