मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यात्रा का प्लान है तो पहले देख लें ट्रेनों की स्थिति, दिल्ली हरियाणा की ओर जाने वाली गाड़ियां निरस्त - railway cancelled 12 trains - RAILWAY CANCELLED 12 TRAINS

यदि आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो पहले अपनी ट्रेन की स्थिति चेक कर लें. क्योंकि हरियाणा के पलवल स्टेशन पर इंटरलाकिंग कार्य चल रहा है, जिसके चलते दिल्ली हरियाणा की ओर जाने वाली 12 गाडियां निरस्त कर दी गई हैं. वहीं 4 ट्रेनों के मार्ग भी बदल दिए गए हैं.

RAILWAY CANCELLED 12 TRAINS
12 रेलगाड़ियां निरस्त (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 5, 2024, 10:56 AM IST

भोपाल: उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए प्री-नान और नान-इंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा है. यह काम हरियाणा के पलवल और न्यू पृथला यार्ड के बीच रेल संपर्क हेतु किया जा रहा है. इसके कारण पश्चिम मध्य रेलवे से प्रारम्भ व टर्मिनेट होने वाली कई ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से निरस्त कर दिया है. साथ ही ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन भी किया गया है. इन निरस्ट ट्रेनों में मध्य प्रदेश से गुजरने वाली गाड़ियां भी शामिल हैं. देखें निरस्त ट्रेनों की लिस्ट.

इन रेलगाड़ियों को किया गया निरस्त
1. गाड़ी संख्या 12189, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस, दिनांक 05 सितम्बर से 16 सितम्बर तक निरस्त रहेगी. (12 ट्रिप)
2. गाड़ी संख्या 12190, हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस, दिनांक 06 सितम्बर से 17 सितम्बर तक निरस्त रहेगी. (12 ट्रिप)
3. गाड़ी संख्या 12121, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, दिनांक 06 सितम्बर से 15 सितम्बर तक निरस्त रहेगी. (05 ट्रिप)
4. गाड़ी संख्या 12122, हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, दिनांक 07 सितम्बर से 16 सितम्बर तक निरस्त रहेगी. (05 ट्रिप)
5. गाड़ी संख्या 12059, कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस, दिनांक 06 से 17 सितम्बर तक निरस्त रहेगी. (12 ट्रिप)
6. गाड़ी संख्या 12060, हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस, दिनांक 06 से 17 सितम्बर तक निरस्त. (12 ट्रिप)
7. गाड़ी संख्या 20171, रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस, दिनांक 17 सितम्बर को निरस्त. (1 ट्रिप)
8. गाड़ी संख्या 20172, निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस, दिनांक 17 सितम्बर को निरस्त. (1 ट्रिप)
9. गाड़ी संख्या 20451, सोगरिया-नई दिल्ली ट्रेन, दिनांक 06 से 17 सितम्बर तक निरस्त. (12 ट्रिप)
10. गाड़ी संख्या 20452, नई दिल्ली-सोगरिया ट्रेन, दिनांक 06 से 17 सितम्बर तक निरस्त. (12 ट्रिप)
11. गाड़ी संख्या 20985, कोटा-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर), दिनांक 04 सितम्बर एवं 11 सितम्बर को निरस्त (2 ट्रिप)
12. गाड़ी संख्या 20986, मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर), कोटा दिनांक 05 सितम्बर एवं 12 सितम्बर को निरस्त. (2 ट्रिप)

प्ररम्भिक तिथियों से शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेट रेलगाड़ियां
1. गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 05 सितम्बर से 16 सितम्बर 2024 तक हजरत निजामुद्दीन के बजाय मथुरा में शार्ट टर्मिनेट होगी. अर्थात मथुरा से हजरत निजामुद्दीन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 06 सितम्बर से 17 सितम्बर 2024 तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन हजरत निजामुद्दीन के बजाय मथुरा से शार्ट ओरिजनेट होगी अर्थात हजरत निजामुद्दीन से मथुरा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.

Also Read:

यात्रा पर निकलने से पहले जान लें कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट, वंदे भारत एक्सप्रेस भी निरस्त

जिस ट्रेन से करने जा रहे हैं सफर कहीं वो भी तो नहीं हो गई कैंसिल? रेलवे ने रद्द कर दीं ये 52 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
1. दिनांक 10 सितंबर एवं 17 सितम्बर 2024 को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को वाया मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल बोहर-रोहतक से होकर जाएगी.
2. दिनांक 04 सितंबर एवं 11 सितम्बर 2024 को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11450 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस को वाया रोहतक-अस्थल बोहर-रेवारी-अलवर-मथुरा से होकर जाएगी.
3. दिनांक 7 सितंबर एवं 14 सितम्बर 2024 को कोटा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19803 कोटा-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को वाया गंगापुरसिटी-दौसा-रेवारी-अस्थल बोहर-रोहतक से होकर जाएगी.
4. दिनांक 8 सितंबर एवं 15 सितम्बर 2024 को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19804 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस को वाया रोहतक-अस्थल बोहर-रेवारी-दौसा-गंगापुरसिटी से होकर जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details