छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क का होगा विस्तार, 32 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत - Railway Budget 2024 - RAILWAY BUDGET 2024

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बुधवार को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के सभी रेलवे जोन से जुड़कर बजट की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने ट्रेन कैंसिलेशन पर खुलकर बात की. रेल मंत्री ने छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क के विस्तार को लेकर चर्चा भी की.

Railway Budget 2024
रेल बजट 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 24, 2024, 11:01 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 12:47 PM IST

ट्रेन कैंसिलेशन पर खुलकर बोले अश्विनी वैष्णव (ETV Bharat)

बिलासपुर: केंद्रीय आम बजट में रेलवे को मिले बजट पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बुधवार को कई नई जानकारी साझा की. इस दौरान रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए देश के सभी रेलवे जोन से जुड़े और राज्यवार बजट की जानकारी साझा की.

छत्तीसगढ़ के 32 स्टेशनों का होगा कायाकल्प:इस दौरान रेल मंत्री ने बताया कि, "3.0 मोदी सरकार रेल विकास को लेकर देश में बड़ा काम करने जा रही है. इसके लिए देश के सभी राज्यों को भारी भरकम बजट दिया गया है. इस बार छत्तीसगढ़ को 6922 करोड़ का ऐतिहासिक बजट मिला है, जो 5050 करोड़ के पिछले बजट से 1872 करोड़ अधिक है. यही नहीं यूपीए सरकार के 311 करोड़ के बजट की तुलना में ये बजट 22 गुना ज्यादा है.छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में कई बड़े परियोजनाओं पर काम होगा. इसमें 32 स्टेशनों के कायाकल्प करने के साथ जनरल कोच के मैनूफेक्चरिंग का बड़ा टारगेट है. आने वाले एक साल में 25 सौ जनरल कोच बनाए जाएंगे. इससे जनरल कोच की संख्या बढ़ेगी और आम रेल यात्रियों को इसकी सुविधा मिलेगी.

ट्रेन कैंसिलेशन पर खुलकर बातचीत की:इसके अलावा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के कैंसिलेशन पर भी पहली बार खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि, "छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा काम चल रहा है. करीब 37 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पर इस समय काम हो रहा है, इसलिए वर्तमान में इससे समस्या हो रही है. ट्रेनों को कैंसल करना पड़ रहा है. आने वाले दिनों में प्रोजेक्ट्स के पूरा होने के साथ ये समस्या कम होगी. वर्तमान में भी कम से कम समस्या हो, इसके लिए अधिकारियों और सभी जोन को निर्देशित किया गया है.सभी को जोन को सहयोग करने कहा गया है." इसके साथ ही उन्होंने अन्य राज्यों में भी रेलवे को होने वाले फायदे और बदलाव को लेकर जानकारियां दी.

छत्तीसगढ़ में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और वंदे भारत मेट्रो रेल कब आएगी, कैसे होगा ट्रेन नेटवर्क का विस्तार ? - Vande Bharat Express
बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कांग्रेस का साय सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, सचिन पायलट बोले, सो गई है सरकार जगाने आया हूं - Sachin Pilot Accused Sai Govt
कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर भ्रम फैला रही, बघेल शासनकाल में छत्तीसगढ़ था अपराधगढ़: बीजेपी - Raipur Vidhan sabha gherao
Last Updated : Jul 31, 2024, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details