हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात पर असर, रेवाड़ी और दिल्ली से चलने वाली ट्रेन आंशिक रद्द - Rail traffic affected - RAIL TRAFFIC AFFECTED

Rail traffic affected: हरियाणा में ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित होगी. 2 ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी. सादुलपुर-हनुमानगढ और सादुलपुर-हिसार रेलखंड के बीच अनुरक्षण कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक किया जा रहा है.

रेल यातायात पर असर
रेल यातायात पर असर (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 24, 2024, 1:02 PM IST

रेवाड़ी: सादुलपुर-हनुमानगढ और सादुलपुर-हिसार रेलखंड के बीच अनुरक्षण कार्य को लेकर गुरुवार यानि 25 जुलाई को इस रूट पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा. हिसार जाने वाले यात्रियों को विशेष ध्यान देने की जरुरत है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पहले ही इसकी जानकारी सार्वजनिक की है. ताकि वे वैकल्पिक व्यवस्था कर लें.

अनुरक्षण कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक:ट्रैफिक ब्लॉक के कारण हिसार जाने वाली ट्रेन प्रभावित होगी. रेलवे ने अनुरक्षण कार्य को लेकर ट्रैफिक ब्लाक की सूचना दी है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार अनुरक्षण कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की रेवाड़ी और दिल्ली से चलने वाली दो ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेगी. जिससे यात्रियों को दिक्कत ना हो उसको लेकर एक सूचना जारी कर दी गई है. रेवाड़ी और दिल्ली से हिसार जाने वाली ट्रेन आंशिक तौर पर रद्द करने की सूचना दी गयी है. सादुलपुर-हनुमानगढ और सादुलपुर-हिसार रेलखंड के बीच अनुरक्षण कार्य किया जाएगा.

ये ट्रेन आंशिक तौर पर रद्द रहेगी: गाड़ी संख्या 04351, दिल्ली-हिसार ट्रेन 25 जुलाई को दिल्ली से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन हिसार तक नहीं जाएगी बल्कि सादुलपुर स्टेशन तक ही जाएगी. यानि यह ट्रेन सादुलपुर-हिसार स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04368, हिसार-रेवाड़ी ट्रेन 25 जुलाई को हिसार से संचालित नहीं होगी बल्कि सादुलपुर से संचालित होगी. अर्थात् यह ट्रेन हिसार-सादुलपुर स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details