राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

6 दिसंबर को जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस आबूरोड तक ही जाएगी, यह है कारण

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 6 दिसंबर को जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस आबूरोड तक ही जाएगी. यहां जानिए पूरा अपडेट.

ail Traffic Affected Due To Traffic Block
जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस अपडेट (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 3, 2024, 9:59 PM IST

जोधपुर: उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड के मध्य सरोत्रा रोड स्टेशन पर ब्रिज संख्या 826 पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा 6 दिसंबर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी, लेकिन आबूरोड तक संचालित होगी, अर्थात यह रेल सेवा आबूरोड-साबरमती स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. इसी तरह से सात दिसंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 14822, साबरमती- जोधपुर, साबरमती के स्थान पर आबूरोड स्टेशन से संचालित होगी, अर्थात यह रेलसेवा साबरमती-आबूरोड स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

पढ़ें :खुशखबरी: अब 3 महीने रद्द नहीं रहेगी ये ट्रेन, स्पीकर ओम बिरला के हस्तक्षेप के बाद रेलवे ने लिया फैसला

री-शड्यूल और रेगुलेट भी रहेगी रेलसेवाएं : गाड़ी संख्या 12462, साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस 6 दिसंबर को साबरमती स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी. वहीं, गाड़ी संख्या 14707, लालगढ-दादर रेलसेवा 6 दिसंबर को लालगढ़ से प्रस्थान करेगी व जोधपुर-आबूरोड स्टेशनो के मध्य 1 घंटे 45 मिनट रेगुलेट रहेगी.

इसी बीच रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर भी सामने आई है. कोहरे के कारण रेलवे ने सोगरिया स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन को 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द करने का निर्णय लिया था, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष और कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला के हस्तक्षेप के बाद यह फैसला बदल दिया गया है. अब यह ट्रेन अपने तय समय पर चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details