ETV Bharat / state

चिकित्सा विभाग जल्द मेडिकल वैल्यू ट्रैवल पॉलिसी लाएगा, शुरू होंगे एमवीटी सेल और पोर्टल

राजस्थान में जल्द ही मेडिकल वैल्यू ट्रैवल पॉलिसी लाई जाएगी. इस संबंध में सभी हितधारकों से चर्चा कर योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा.

discussion on Medical Value Travel Policy
मेडिकल वैल्यू ट्रैवल पॉलिसी पर चर्चा (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 8 hours ago

जयपुर: चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेश में जल्द मेडिकल वैल्यू ट्रैवल पॉलिसी लाई जाएगी. पॉलिसी को अंतिम रूप देने से पहले बुधवार को इससे संबंधित हितधारकों के साथ विस्तृत चर्चा की गई. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार ने कहा कि राजस्थान को मेडिकल ट्यूरिज्म के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लगातार नीतिगत फैसले लिए जा रहे हैं. इस दिशा में जल्द ही मेडिकल वैल्यू ट्रैवल पॉलिसी लाई जाएगी. सभी हितधारकों के साथ चर्चा कर इसे अंतिम रूप दिया रहा है. उन्होंने कहा कि नीति के अनुरूप मेडिक वैल्यू ट्रेवल से संबंधित योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए शीघ्र ही एमवीटी सेल बनाई जाएगी. साथ ही एमवीटी पोर्टल भी शुरू किया जाएगा.

चिकित्सा शिक्षा सचिव ने कहा कि राजस्थान में चिकित्सा के क्षेत्र में आधारभूत ढांचे का तेजी से विकास किया जा रहा है. विश्व स्तरीय संस्थानों का निर्माण यहां हो रहा है. होलिस्टिक एप्रोच के साथ ऐलोपैथी एवं आयुष चिकित्सा तथा वैलनेस गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. राइजिंग राजस्थान के माध्यम से प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश होने जा रहा है. ये सब ऐसे प्रयास हैं, जिनसे राजस्थान मेडिकल ट्यूरिज्म की दिशा में नई ऊंचाइयां छुएगा. मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में भी पोर्टेबिलिटी का प्रावधान होने से मेडिकल वैल्यू ट्रैवल को बढ़ावा मिलेगा. गांव-गांव तक इस नीति का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा.

पढ़ें: प्रदेश में अब मेडिकल टूरिज्म और मेडिकल वैल्यू टूरिज्म कंसेप्ट पर किया जा रहा काम - ACS शुभ्रा सिंह

अन्य उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा: चिकित्सा शिक्षा सचिव ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण उपचार कम दरों पर मिलने के कारण प्रदेश में मेडिकल ट्यूरिज्म की संभावनाएं तेजी से विकसित हुई हैं. नीतिगत निर्णयों के माध्यम से राज्य सरकार इन संभावनाओं को और अधिक विस्तार देना चाहती है. इसी सोच के साथ मेडिकल वैल्यू ट्रैवल पॉलिसी लाई जा रही है. इससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश एवं रोजगार के भी बडे़ अवसर सृजित होंगे. फार्मा, होटल व्यवसाय सहित अन्य उद्यमों को भी इससे बढ़ावा मिलेगा. अर्थव्यवस्था की मजबूती में भी इस क्षेत्र का बड़ा योगदान होगा. चिकित्सा क्षेत्र से जुडे़ विशेषज्ञों ने प्रदेश में मेडिकल ट्यूरिज्म बढ़ाने के लिए विभिन्न सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों को प्रोत्साहित करने के लिए नियमों को अधिक सुगम व निवेश अनुकूल बनाया जाए.

जयपुर: चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेश में जल्द मेडिकल वैल्यू ट्रैवल पॉलिसी लाई जाएगी. पॉलिसी को अंतिम रूप देने से पहले बुधवार को इससे संबंधित हितधारकों के साथ विस्तृत चर्चा की गई. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार ने कहा कि राजस्थान को मेडिकल ट्यूरिज्म के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लगातार नीतिगत फैसले लिए जा रहे हैं. इस दिशा में जल्द ही मेडिकल वैल्यू ट्रैवल पॉलिसी लाई जाएगी. सभी हितधारकों के साथ चर्चा कर इसे अंतिम रूप दिया रहा है. उन्होंने कहा कि नीति के अनुरूप मेडिक वैल्यू ट्रेवल से संबंधित योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए शीघ्र ही एमवीटी सेल बनाई जाएगी. साथ ही एमवीटी पोर्टल भी शुरू किया जाएगा.

चिकित्सा शिक्षा सचिव ने कहा कि राजस्थान में चिकित्सा के क्षेत्र में आधारभूत ढांचे का तेजी से विकास किया जा रहा है. विश्व स्तरीय संस्थानों का निर्माण यहां हो रहा है. होलिस्टिक एप्रोच के साथ ऐलोपैथी एवं आयुष चिकित्सा तथा वैलनेस गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. राइजिंग राजस्थान के माध्यम से प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश होने जा रहा है. ये सब ऐसे प्रयास हैं, जिनसे राजस्थान मेडिकल ट्यूरिज्म की दिशा में नई ऊंचाइयां छुएगा. मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में भी पोर्टेबिलिटी का प्रावधान होने से मेडिकल वैल्यू ट्रैवल को बढ़ावा मिलेगा. गांव-गांव तक इस नीति का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा.

पढ़ें: प्रदेश में अब मेडिकल टूरिज्म और मेडिकल वैल्यू टूरिज्म कंसेप्ट पर किया जा रहा काम - ACS शुभ्रा सिंह

अन्य उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा: चिकित्सा शिक्षा सचिव ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण उपचार कम दरों पर मिलने के कारण प्रदेश में मेडिकल ट्यूरिज्म की संभावनाएं तेजी से विकसित हुई हैं. नीतिगत निर्णयों के माध्यम से राज्य सरकार इन संभावनाओं को और अधिक विस्तार देना चाहती है. इसी सोच के साथ मेडिकल वैल्यू ट्रैवल पॉलिसी लाई जा रही है. इससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश एवं रोजगार के भी बडे़ अवसर सृजित होंगे. फार्मा, होटल व्यवसाय सहित अन्य उद्यमों को भी इससे बढ़ावा मिलेगा. अर्थव्यवस्था की मजबूती में भी इस क्षेत्र का बड़ा योगदान होगा. चिकित्सा क्षेत्र से जुडे़ विशेषज्ञों ने प्रदेश में मेडिकल ट्यूरिज्म बढ़ाने के लिए विभिन्न सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों को प्रोत्साहित करने के लिए नियमों को अधिक सुगम व निवेश अनुकूल बनाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.