राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, दोहरीकरण कार्य के चलते एक दर्जन से अधिक ट्रेने रहेंगी प्रभावित - Trains affected from doubling work - TRAINS AFFECTED FROM DOUBLING WORK

रेल मार्ग के दोहरीकरण और तकनीकी कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने कुछ ट्रेनों को आंशिक और पूर्ण रूप से रद्द कर दिया है. कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है.

North Western railway
उत्तर पश्चिम रेलवे

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 30, 2024, 7:10 PM IST

श्रीगंगानगर.पहले किसान आंदोलन के कारण लगातार रेल यातायात प्रभावित रहा और अब रेलवे द्वारा दोहरीकरण के कार्य के चलते एक बार फिर से रेल यातायात प्रभावित होगा. मई के पहले हफ्ते में रेल यात्रियों को खासी परेशानी रहने वाली है. कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, तो कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार पंजाब के राजपुरा जंक्शन-बठिण्डा रेलखण्डों के मध्य दोहरीकरण एवं रामपुरा फूल एवं टापा स्टेशनों पर इलैक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग कार्य के लिए तकनीकी कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा.

पढ़ें:रेल यात्री कृपया ध्यान दें, किसान आंदोलन के कारण अगले दो दिन ये रेलगाड़ियां रहेंगी प्रभावित - Train Operations Affected

ये रेल सेवाएं पूर्ण रूप से रहेगी रद्द:

  1. गाड़ी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा 2 से 7 मई तक रद्द रहेगी.
  2. गाड़ी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा 2 से 7 मई तक रद्द रहेगी.

ये रेल सेवाएं रहेंगी आंशिक रूप से रद्द:

  1. गाड़ी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा 2 से 7 मई तक श्रीगंगानगर से बठिण्डा तक ही संचालित होगी यानी यह रेलसेवा बठिण्डा-अम्बाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  2. गाड़ी संख्या 14736, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 3 से 8 मई तक अम्बाला के स्थान पर बठिण्डा से संचालित होगी यानी यह रेलसेवा अम्बाला-बठिण्डा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  3. गाड़ी संख्या 14525, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा 2 से 7 मई तक अम्बाला के स्थान पर बठिण्डा से संचालित होगी यानी यह रेलसेवा अम्बाला-बठिण्डा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  4. गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा 2 से 7 मई तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी. वह बठिण्डा तक ही संचालित होगी यानी यह रेलसेवा बठिण्डा-अम्बाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  5. गाड़ी संख्या 14888, बाड़मेर-ऋषिकेश रेलसेवा 2 से 6 मई तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी. वह बठिण्डा तक ही संचालित होगी यानी यह रेलसेवा बठिण्डा-अम्बाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  6. गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर रेलसेवा 2 से 7 मई तक ऋषिकेश के स्थान पर बठिण्डा से संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा ऋषिकेश-बठिण्डा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

पढ़ें:अजमेर रेल मंडल में 20 करोड़ रुपए की नई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण, यहां जानें डिटेल

इन रेलों का मार्ग रहेगा परिवर्तित:

  1. गाड़ी संख्या 12439, नान्देड-श्रीगंगानगर रेलसेवा 5 मई को नान्देड से परिवर्तित मार्ग जाखल-मानसा-बठिण्डा से संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा संगरूर-धुरी-बरनाला-रामपुरा फूल स्टेशनों पर होकर नहीं जायेगी.
  2. गाड़ी संख्या 12440, श्रीगंगानगर-नान्देड रेलसेवा 3 मई को श्रीगंगानगर से परिवर्तित मार्ग बठिण्डा-मानसा-जाखल से संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा रामपुरा फूल-बरनाला-धुरी-संगरूर स्टेशनों पर होकर नहीं जायेगी.
  3. गाड़ी संख्या 12485, नान्देड-श्रीगंगानगर रेलसेवा 2 और 6 मई को नान्देड से परिवर्तित मार्ग जाखल-मानसा-बठिण्डा होकर संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा संगरूर-धुरी-बरनाला-रामपुरा फूल स्टेशनों पर होकर नहीं जायेगी.
  4. गाड़ी संख्या 12486, श्रीगंगानगर-नान्देड रेलसेवा 4 मई और 7 मई को श्रीगंगानगर से परिवर्तित मार्ग बठिण्डा-मानसा-जाखल से संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा रामपुरा फूल-बरनाला-धुरी-संगरूर स्टेशनों पर होकर नहीं जायेगी.
  5. गाड़ी संख्या 12455, दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा 30 अप्रैल और 6 मई को दिल्ली सराय से परिवर्तित मार्ग जाखल -मानसा-बठिण्डा से होकर संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा संगरूर-धुरी-बरनाला-रामपुरा फूल स्टेशनों पर होकर नहीं जायेगी.
  6. गाड़ी संख्या 12456, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा 30 अप्रैल और 6 मई को बीकानेर से परिवर्तित मार्ग बठिण्डा-मानसा-जाखल से संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा रामपुरा फूल-बरनाला-धुरी-संगरूर स्टेशनों पर होकर नहीं जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details