नई दिल्ली: फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने रविवार को पंजाब में रेल रोको आंदोलन किया. किसानों के रेलवे ट्रैक पर बैठने के कारण करीब 32 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ. दिल्ली तक की ट्रेनों पर किसानों के आंदोलन का असर पड़ा. कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया, कई ट्रेनों को शॉर्ट और डायवर्ट किया गया. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
पंजाब में किसानों के रेल रोको आंदोलन से दिल्ली तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित, 13 ट्रेनें कैंसिल - रेल रोको आंदोलन से 13 ट्रेन कैंसिल
Kisan Andolan 2024: रविवार को पंजाब में किसानों के हुए रेल रोको आंदोलन से दिल्ली तक की ट्रेनें प्रभावित हुई. बताया जा रहा है कि 13 ट्रेंनों को कैंसिल किया गया तो कुछ ट्रेनों का डायवर्ट भी किया गया.
Published : Mar 10, 2024, 8:11 PM IST
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, पंजाब में रविवार को किसान संगठन विभिन्न जगहों पर रेल ट्रैक पर बैठ गए. इससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया. ज्यादातर ट्रेन पंजाब की प्रभावित हुई, लेकिन दिल्ली से पंजाब के रास्ते जम्मू कश्मीर को जाने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित रहीं. आंदोलन के चलते कुल 13 ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया. अन्य ट्रेनों को गंतव्य से पहले तक ही चलाया गया. कई ट्रेनों को डायवर्ट कर गंतव्य तक ले जाया गया. हालांकि, इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इससे पहले भी किसान संगठन पंजाब में रेल रोको आंदोलन कर चुके हैं.
रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही: खुफिया विभाग को जानकारी मिली थी कि कुछ किसान संगठन रविवार को विभिन्न ट्रेनों में सवार होकर दिल्ली पहुंच सकते हैं. क्योंकि पिछले एक माह से किसान संगठन दिल्ली कूच करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन शंभू बॉर्डर पर ही किसानों को रोक दिया गया है. किसान संगठनों के ट्रेनों के जरिए नई दिल्ली पुरानी दिल्ली हजरत निजामुद्दीन समेत अन्य रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की पूर्व सूचना पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर दिए थे. हालांकि, देर शाम तक कहीं पर भी दिल्ली में ट्रेन से किसानों के पहुंचने की सूचना नहीं है.