रायगढ़ लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, बीजेपी के राधेश्याम राठिया की बड़ी जीत - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024
RAIGARH LOK SABHA ELECTION RESULT 2024 LIVE UPDATE छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने बंपर जीत हासिल किया है. उन्होंने कांग्रेस की मेनका देवी सिंह को मात दी है. Chhattisgarh Election Result 2024
रायगढ़ :लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. छत्तीसगढ़ की रायगढ़ लोकसभा सीट पर कमल खिला है. यहां से बीजेपी के राधेश्याम राठिया ने कांग्रेस की मेनका देवी सिंह पर बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने करीब दो लाख से ज्यादा वोटों से मेनका देवी सिंह को हराया है.
रायगढ़ लोकसभा सीट पर मानी जा रही थी कांटे की लड़ाई:रायगढ़ लोकसभा सीट पर कांटे की लड़ाई मानी जा रही थी. इस टक्कर में बीजेपी ने बाजी मार ली. बीजेपी के राधेश्याम राठिया शुरू से ही यहां बढ़त बनाते नजर आए. उन्होंने किसी भी राउंड में कांग्रेस की मेनका देवी सिंह को आगे नहीं बढ़ने दिया. रायगढ़ वही लोकसभा सीट है जहां से सीएम विष्णुदेव साय बीजेपी के टिकट पर सांसद रह चुके हैं.
कैसा रहा रायगढ़ लोकसभा सीट का रण: रायगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच एकतरफा लड़ाई दिखी. यहां बीजेपी ने राधेश्याम राठिया को मैदान में उतारा. राधेश्याम राठिया ने बीजेपी में कार्यकर्ता के पद से राजनीति की शुरुआत की और उन्होंने इस चुनाव में लोहा मनवाया. राधेश्याम राठिया की छवि एक जुझारु नेता की शुरु से रही और वह लोगों के बीच में लगाता लोकप्रिय रहे. यही वजह है कि पार्टी ने उन पर भरोसा जताया और उन्होंने भी पार्टी के भरोसे को खत्म नहीं होने दिया.
कौन हैं मेनका देवी सिंह: मेनका देवी सिंह रायगढ़ राजघराने से आती हैं. वह सारगंढ़ के प्रतिष्ठित राजपरिवार की सदस्या हैं. परिवार का राजनीति से बड़ा नाता था यही वजह है कि कांग्रेस ने मेनका देवी सिंह को टिकट दिया, लेकिन वह राधेश्याम राठिया से चुनावी लड़ाई नहीं जीत पाईं.
ETV भारत पर चुनाव से रिलेटड हर खबर और अपडेट के लिए चुनाव 2024 पर क्लिक करें.