झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मैट्रिक-इंटर परीक्षा को लेकर कई कोचिंग संस्थानों में छापेमारी, निषेधाज्ञा लागू - JAC BOARD EXAM

मैट्रिक इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर पलामू के कई कोचिंग संस्थानों में छापेमारी की गई. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद है.

JAC BOARD exam
कोचिंग संस्थानों में छापेमारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 10, 2025, 12:30 PM IST

पलामू: झारखंड में मंगलवार से इंटर और मैट्रिक की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. जिसे लेकर पलामू के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में छापेमारी की गई है. हालांकि छापेमारी में कुछ बरामद नहीं हुआ है, लेकिन एहतियात बरती गई है.

छापेमारी के दौरान मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में आधा दर्जन कोचिंग संस्थानों की तलाशी ली गई. जांच अभियान के दौरान कोचिंग के कागजातों की जांच की गई है और संबंधित जानकारी जुटाई गई. मैट्रिक इंटर की परीक्षा को लेकर पूरे पलामू में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.

पलामू में 76 कॉलेजों में मैट्रिक और 40 कॉलेजों में इंटर की परीक्षा होनी है, जिसमें 67,262 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. मैट्रिक के 34,665 और इंटर के विभिन्न संकायों में 32,597 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. मैट्रिक इंटर की परीक्षा को लेकर उड़नदस्ता सह गश्ती दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, उड़नदस्ता व गश्ती दल पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक कर कई बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार की गई है.

पलामू के उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने बताया कि मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई छात्र कदाचार करते पकड़ा गया तो संबंधित केंद्राधीक्षक पर भी कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details