रांचीः राजधानी के बिरसा चौक के समीप डीपी ज्वेलर्स में हथियार के बल पर हुई लूटपाट के मामले रांची पुलिस की टीम ने लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए बिहार और ओडिशा में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार लूट मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं.
छह से ज्यादा हिरासत में
डीपी ज्वेलर्स में हुई एक करोड़ 40 लाख के लूट मामले में एसआईटी की जांच तेज हो गई है. एसआईटी को लूट मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं. जिसके बाद इस केस के जल्द सुलझने की उम्मीद बढ़ गई है. इस मामले में एसआईटी ने शक के आधार पर छह लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए लोगों से एसआईटी लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक है कि ज्वेलर्स प्रतिष्ठान में हुई लूटपाट में हिरासत में लिए गए लोगों की भी भूमिका है, हालांकि अब तक एसआईटी की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वहीं पुलिस की दो टीमें बिहार और ओडिशा गयी है. दोनों राज्यो में भी कुछ स्थानों पर रेड की गई है.
हावड़ा के युवक के नाम से है जब्त बाइक
पुलिस को तफ्तीश में पता चला है कि अपराधी जो बाइक छोड़ फरार हुए थे उस बाइक का नंबर हावड़ा के एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस की टीम उस व्यक्ति के बारे में जानकारी इक्ट्ठा कर रही है. बता दें कि लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद एक बाइक को एयरपोर्ट रोड में छोड़ दिया था. जिसके बाद लुटेरे दूसरी बाइक से फरार हो गए. पुलिस को आशंका है कि जब्त की गई बाइक चोरी की है. लुटेरों ने बाइक चोरी करने के बाद डीपी ज्वेलर्स में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.
28 जून को हुई थी डीपी ज्वेलर्स में लूटपाट