रांची:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की सूचना पर झारखंड, उत्तर प्रदेश ,राजस्थान और दिल्ली में छापेमारी कर आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े करबी 12 आतंकी और उनके स्लीपर सेल को गिरफ्तार किया गया है. एटीएस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अलकायदा से जुड़ा आतंकी मॉड्यूल देश भर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.
झारखंड में अब तक आठ गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार झारखंड की राजधानी रांची के चान्हो से पांच, लोहरदगा से एक और हजारीबाग से अलकायदा से जुड़े आतंकी मॉड्यूल में शामिल आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अलकायदा से जुड़े नए मॉड्यूल को रांची के रहने वाला डॉक्टर इश्तियाक लीड कर रहा था. झारखंड एटीएस की टीम ने डॉक्टर इश्तियाक के रांची स्थित आवास पर भी दबिश दी है.
राजस्थान और दिल्ली से भी झारखंड के आतंकी की गिरफ्तारी की सूचना
वहीं, दूसरी तरफ यह भी जानकारी मिल रही है कि राजस्थान दिल्ली और उत्तर प्रदेश से झारखंड के रहने वाले तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. अलकायदा मॉड्यूल के सभी सदस्यों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग के साथ बम बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था.