रामनगर:मुख्य बाजार में अवैध तरीके से पटाखे बेचने वालों के खिलाफ एसडीएम राहुल शाह और तहसीलदार कुलदीप पांडे समेत खाद्य विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी अभियान चलाया है. इस दौरान कई दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद करके भाग गए. साथ ही अवैध रूप से पटाखे बेचने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है.
एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि आज चलाए गए अभियान के तहत दो स्थानों पर मावा और अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए हैं. अगर यह सैंपल खाद्य विभाग के विपरीत पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इस संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि रामनगर के मुख्य बाजार में दो जगह पर अवैध रूप से पटाखे बेचते हुए पाए गए हैं, जिससे पटाखे जब्त करते हुए चालानी कार्रवाई की गई है.