नई दिल्ली/गाजियाबाद:आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम में चर्बी की मिलावट उजागर होने के बाद देशभर में उबाल है. इसके बाद यूपी में जूस में यूरिन मिलाकर देने और थूक वाली रोटी खिलाने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा संज्ञान लिया था. इसके तहत सभी ढाबा-रेस्टोरेंट्स पर मालिक से लेकर नौकर तक के नाम बोर्ड पर लिखने और उनका पुलिस वेरिफिकेशन कराने के आदेश दिए गए थे. इसी क्रम में गाजियाबाद की फूड विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में कानून का पालन न करने पर जूस की दुकानों पर कार्रवाई की.
गाजियाबाद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई. इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 48 जूस की दुकानों का फूड विभाग ने निरीक्षण किया. इस दौरान फूड विभाग के अधिकारियों ने कई दुकानों से जूस के नमूने लिए हैं तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया. फूड विभाग द्वारा मोदीनगर, लोनी, लाजपत नगर, कौशांबी, कविनगर, नेहरूनगर, राकेश मार्ग, विजयनगर डासना, इंद्रगढ़ी, मुरादनगर इलाके में निरीक्षण किया गया है.
अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जूस के कुल 20 नमूने लिए गए हैं. संकलित नमूनों को जाँच के लिया खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है. विभाग द्वारा सभी छोटे व्यवसायियों को निर्गत फोटो पहचान पत्र, पंजीकरण प्रमाण पत्र और लाइसेंस धारकों को लाइसेंस की प्रति के साथ फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड को अपने प्रतिष्ठान पर ऐसे स्थान पर डिस्प्ले करने के निर्देश दिए गए हैं, जहां खरीदार आसानी से देख सकें.