झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू सेंट्रल जेल में रेड, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर की गई छापेमारी - Palamu Central Jail

Raid in Palamu Central Jail. पलामू सेंट्रल जेल में रविवार रात को छापेमारी की गई. इसमें प्रशासन के हाथ कुछ नहीं लगा. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर यह छापेमारी की गई.

Raid conducted in Palamu Central Jail regarding Lok Sabha elections
Raid conducted in Palamu Central Jail regarding Lok Sabha elections

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 11, 2024, 7:11 AM IST

पलामूः सेंट्रल जेल में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर छापेमारी की गई है. हालांकि इस छापेमारी में टीम को कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. पलामू सेंट्रल जेल में सुरक्षा और अन्य कारणों से प्रत्येक महीने सर्च अभियान चलाया जाता है.

बता दें कि पलामू जिला प्रशासन ने दंडाधिकारी और पुलिस की टीम के साथ रविवार की रात सेंट्रल जेल में छापेमारी की. यह छापेमारी रात के आठ से 10 बजे तक चली थी. छापेमारी में दंडाधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था. छापेमारी में शामिल अधिकारियों ने सेंट्रल जेल के एक-एक वार्ड का जायजा लिया और गतिविधि की जानकारी ली. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यह छापेमारी की गई, लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू सेंट्रल जेल पर जिला प्रशासन ने अपनी निगरानी को बढ़ा दिया.

पलामू सेंट्रल जेल में 1100 के करीब सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदी बंद हैं. कई बड़े अपराधी और नक्सली भी इसमें शामिल हैं. चुनाव के दौरान जेल से गड़बड़ी या किसी तरह के मैसेज को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. छापेमारी में छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम, कार्यपालक दंडाधिकारी सेवाराम साहू, सदस्य अमरदीप सिंह, चैनपुर बीडीओ नितेश भास्कर, अंचल अधिकारी चंद्रशेखर कुणाल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान और कार्यपालक दंडाधिकारी विक्रम आनंद शामिल थे. सेंट्रल जेल की छापेमारी में करीब 100 से अधिक पुलिस जवानों को भी तैनात किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details