उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में बेटी के विदा कराने जा रहे पिता और गाड़ी के ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत, रायबरेली में सब-इंस्पेक्टर की गयी जान - SUB INSPECTOR DIED IN ACCIDENT

खीरों थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान सड़क किनारे दुकान में घुस गई थी कार.

सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह भदौरिया. फाइल फोटो
सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह भदौरिया. फाइल फोटो (Photo Credit ; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 11:09 AM IST

Updated : Feb 12, 2025, 9:57 PM IST

रायबरेली/फिरोजाबाद : खीरों थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. घायलों का सीएचसी में प्राथमिक इलाज कराने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

बताया गया कि हादसा मंगलवार रात करीब तीन बजे जगत ढाबा के पास हुआ था. सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह भदौरिया की निजी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दुकान में घुस गई थी. हादसे में चौकी इंचार्ज चमन सिंह सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लालगंज लाया गया.

रायबरेली सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौत. (Video Credit ; ETV Bharat)

वहां डॉक्टरों ने चौकी इंचार्ज चमन सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर हालत में तीन अन्य लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां पर हमराही जितेंद्र की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. दो अन्य संदिग्ध उदय व सूर्यभान भी जख्मी हुए हैं. दोनों को पुलिस चौकी पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा था.

लालगंज सीएचसी के डॉ. गौरव पांडे ने बताया कि डायल 112 गाड़ी से एसआई चमन सिंह भदौरिया को लाया गया था. वे रोड एक्सीडेंट के बाद यहां इमरजेंसी लाए गए थे. परीक्षण किया गया तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी. चमन सिंह भदौरिया मूलरूप से बहराइच जिले के रहने वाले हैं. इस समय वे सेमरी चौक, थाना खीरों के इंचार्ज भी थे. हादसे में कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं. जिन्हें खीरों सीएचसी भेज दिया गया. जिला अस्पताल के डॉ. अनुराग शुक्ला ने बताया कि तीन लोग घायल अवस्था में यहां लाए गए हैं. जिसमें एक पुलिसकर्मी हैं. सभी का इलाज चल रहा है.

फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, बेटी की विदा कराने जा रहे पिता और ड्राइवर की मौत:यूपी के फिरोजाबाद जनपद में बुधवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. नसीरपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया हादसे में मारे गये दोनों लोग जयपुर के रहने वाले हैं. राजस्थान में जयपुर के लोनियाबाद में रहने वाले 40 वर्षीय रामेश्वर अपनी बेटी की चौथी की विदा करने के लिए बुधवार को इटावा जा रहे थे. रामेश्वर जिस गाड़ी से जा रहे थे. उसे धर्मेंद्र चला रहा था.

फिरोजाबाद सड़क हादसे में पिता रामेश्वर और ड्राइवर धर्मेंद्र की मौत (Photo Credit- ETV Bharat)

रामेश्वर का बेटा विक्रम, नेहा, रिश्तेदार संजीव शर्मा और पड़ोसी आकाश उस गाड़ी में सवार थे. यह गाड़ी जैसे ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नसीपुर थाना क्षेत्र में पहुंची, तभी यह गाड़ी माइल स्टोन 51 के पास खराब हो गई. धर्मेंद्र और रामेश्वर के अलावा कुछ लोग और गाड़ी में धक्का लगा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने इन लोगों को रौंद दिया. इसमें रामेश्वर और धर्मेंद्र की मौत हो गयी. पुलिस कर्मियों ने परिजनों को सूचित कर दिया. इस मामले में FIR दर्ज कर आवश्यक कार्य की जा रही है.

सहारनपुर में वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत:बिहारीगढ थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाइवे पर मोहंड के जंगल में एक वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए. इनमें से दो लोगों की मौत हो गयी. बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष जावेद खान ने बताया कि ये हादसा बुधवार देर शाम मोहण्ड के जंगल में स्थित मां शाकुम्भरी देवी मंदिर गेट के पास हुआ. इसमें घायल सफी पुत्र भूरा (50 वर्ष) निवासी कुकड़ा थाना मंडी मुजफ्फरनगर और अरुण पांडे (24 वर्ष) को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं समीर पुत्र सफी निवासी ग्राम कुकड़ा थाना मंडी मुजफ्फरनगर को पैर में आई गंभीर चोट के चलते सहारनपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर: सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौत - सब इंस्पेक्टर की मौत

यह भी पढ़ें : ड्यूटी के बाद कमरे में सोने गए सब इंस्पेक्टर का मिला शव, दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला - बुढाना कोतवाली के सब इंस्पेक्टर का शव मिला

Last Updated : Feb 12, 2025, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details