सुल्तानपुर : सुल्तानपुर एमपी/एमएलए कोर्ट में मानहानि के मामले में जमानत पर चल रहे रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की शुक्रवार को एपी/एमएलए कोर्ट में पेशी थी. राहुल के अधिवक्ता के पेशी से हाजिरी माफी के प्रार्थना पत्र के बाद कोर्ट ने सुनवाई की तिथि 18 जून तय की है.
बता दें, कर्नाटक चुनाव के दौरान वर्ष 2018 में राहुल गांधी ने अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया था. राहुल की टिप्पणी के खिलाफ कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भाजपा नेता विजय मिश्रा ने अगस्त 2018 में विशेष कोर्ट में परिवाद दायर किया था. पांच साल से तारीख पर तारीख पड़ती रही. अंत में दिसंबर 2023 में एमपी/एमएलए कोर्ट के तत्कालीन जज ने राहुल के विरुद्ध एनबीडब्ल्यू की कार्रवाई की थी.
न्याय यात्रा लेकर 19 फरवरी 2024 को अमेठी पहुंचे राहुल गांधी 20 फरवरी को सुल्तानपुर पहुंचे और उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया था. विशेष कोर्ट ने उन्हें 25-25 हजार के दो बेल बॉन्ड पर जमानत दे दी थी. तबसे लगातार हर महीने में दो तारीखें पड़ रही हैं. इसमें कोर्ट में बयान मुलजिम की कार्रवाई होना है, लेकिन राहुल गांधी की ओर से उनके अधिवक्ता काशी शुक्ला हाजिरी माफी दे रहे हैं.