झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उलिहातू नहीं जाएंगे राहुल गांधी, बिरसा पार्क में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर आगे बढ़ेगी यात्रा- जयराम रमेश - राहुल गांधी का उलिहातू दौरा

Rahul Gandhi will not visit Ulihatu. राहुल गांधी भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू नहीं जाएंगे. इस बात की पुष्टि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने की है. फिलहाल बिरसा पार्क और कचहरी मैदान में उनका कार्यक्रम होगा.

Rahul Gandhi Ulihatu visit cancelled birthplace of Lord Birsa Munda
राहुल गांधी की भारत जोड़ो

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2024, 9:01 AM IST

राहुल गांधी के उलिहातू नहीं जाने पर बोले कांग्रेस महासचिव

खूंटीः राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार शाम खूंटी पहुंची है. इसके बाद मंगलवार सुबह उनकी यात्रा खूंटी के कचहरी मैदान से शुरू हुई है. राहुल गांधी का उलिहातू दौरा रद्द कर दिया गया है, अब वो भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू नहीं जाएंगे. इस बात की पुष्टि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने की है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार भगवान बिरसा मुंडा की धरती खूंटी पहुंचे हैं. लेकिन राहुल गांधी उनके जन्मस्थली उलिहातू नहीं जाएंगे. इस बात की जानकारी कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दी. हालांकि उनके वहां नहीं जाने के सवाल पर कांग्रेस महासचिव ने कोई जवाब नहीं दिया. ईटीवी भारत के सवालों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि इसे तवज्जो देने की दरकार नहीं है. बता दें कि पहले निर्धारित हुए कार्यक्रम में राहुल गांधी के उलिहातू जाने का कार्यक्रम था लेकिन सोमवार को खूंटी पहुंचने के बाद उनके कार्यक्रम में फेरबदल करते हुए उनके उलिहातू के दौरे को रद्द कर दिया गया है.

जिला के कचहरी मैदान में बने कैंप में रात्रि विश्राम के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा खूंटी का भ्रमण कर रही है. खूंटी टोली चौक से होते हुए राहुल गांधी सबसे पहले बिरसा पार्क स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यर्पण करेंगे. इसके बाद यहां से अपनी यात्रा में आगे की ओर अग्रसर होंगे. यहां कचहरी मैदान पर ही राहुल गांधी लोगों को संबोधित करेंगे. इसके लिए उनके समर्थकों की काफी भीड़ यहां मौजूद है. इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ता भी उनके स्वागत के लिए सड़कों पर खड़े नजर आ रहे हैं. यहां से होते हुए उनकी यात्रा सिमडेगा की ओर अग्रसर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details