बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'राहुल के आरक्षण वाले बयान का लालू-तेजस्वी करेंगे विरोध या मानेंगे बात?'- उपेंद्र कुशवाहा ने पूछे सवाल - Upendra Kushwaha

राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं. मंगलवार को जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों से बात कर रहे थे तो उनसे पूछा गया कि भारत में आरक्षण कब तक जारी रहेगा. इस पर राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी जब सही समय होगा, जोकि अभी नहीं है. राहुल के इस बयान के बाद सियासी माहौल गरमाया हुआ है. राहुल को आरक्षण विरोधी बताया जा रहा है.

upendra kushwaha
उपेंद्र कुशवाहा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 11, 2024, 6:37 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद (ETV Bharat)

पटनाः राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बुधवार 11 सितंबर को दिल्ली से पटना पहुंचे. उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा का सांसद बनाया गया है. पटना एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो आरक्षण खत्म करने की बात कही है, उससे उनकी मंशा स्पष्ट हो गयी.

एनडीए पर बेबुनियाद आरोपः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर आरक्षण को खत्म करने की बात करते हैं और इस पर अभी तक ना ही तेजस्वी यादव ना ही लालू यादव कुछ बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और लालू यादव एनडीए गठबंधन के लोगों पर आरक्षण को खत्म करने का बेबुनियाद आरोप लगाते हैं, वहीं उनके नेता ही आरक्षण को खत्म करने की बात कह रहे हैं.

इंडिया गठबंधन को देना होगा जवाबः अब लालू यादव और तेजस्वी यादव क्या राहुल गांधी के खिलाफ बयान देंगे. राहुल गांधी का आरक्षण को लेकर क्या मंशा है वह उनके बयान से स्पष्ट हो गया है. देश की जनता ने उनके बयान को सुना है किस तरह से वह देश से आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं, जबकि एनडीए की सरकार कभी भी आरक्षण के साथ छेड़छाड़ करने का काम नहीं किया है. इन सब मुद्दों पर महागठबंधन के और घटक दल को जवाब देना होगा कि राहुल गांधी क्यों आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं.

"बिहार में तो आरक्षण को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता कुछ से कुछ बयान देते हैं और जब राहुल गांधी इस तरह का बयान दे रहे हैं तो लालू यादव और तेजस्वी यादव चुप्पी क्यों साधे हैं. बिहार की जनता उनसे जवाब मांग रही है."- उपेंद्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details