हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rahul Gandhi Rally Live: जितना पैसा पीएम मोदी ने अरबपतियों को दिया, उतना मैं गरीबों और किसानों के खातों में डालूंगा- राहुल गांधी - Rahul Gandhi Rally in Mahindergarh

Rahul Gandhi Rally
Rahul Gandhi Rally (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 3, 2024, 2:00 PM IST

Updated : Oct 3, 2024, 2:25 PM IST

महेंद्रगढ़ पहुंचने पर राहुल गांधी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा समेत पहलवान बजरंग पूनिया और योगेंद्र यादव भी मौजूद रहें.

LIVE FEED

2:25 PM, 3 Oct 2024 (IST)

अगर पीएम अरबतियों के लिए कर्ज माफ कर रहे हैं, तो किसानों के लिए भी होना चाहिए- राहुल गांधी

अगर पीएम अरबतियों के लिए कर्ज माफ कर रहे हैं, तो किसानों के लिए भी होना चाहिए. अगर अरबपतियों को फायदा वो पहुंचा रहे हैं, तो किसानों के लिए भी सुविधाएं होनी चाहिए. हरियाणा में बेरोजगारी है.

2:21 PM, 3 Oct 2024 (IST)

जितना पैसा पीएम मोदी ने अरबपतियों को दिया. उतना सरकार बनने पर पैसा मैं गरीबों और किसानों के खातों में डालूंगा - राहुल गांधी

किसानों के एमएसपी नहीं मिल रही. लोग प्राइवेट अस्पताल में महंगा इलाज कराने को मजबूर हैं. प्राइवेट अस्पताल में अगर आप जाएंगे तो लाखों रुपये आपकी जेब से निकलेंगे. अगर अपने बच्चे को आपको डॉक्टर, इंजीनियर बनाना हो तो लाखों रुपये देने होते हैं. फिर पता चलता है कि बच्चे बेरोजगार हैं. उनकी डिग्री का कोई फायदा नहीं है. ये है पीएम नरेंद्र मोदी का मॉडल, बीजेपी का मॉडल. पीएम मोदी 24 घंटे इज्जत की बात करते हैं. लेकिन पैसे के बिना कोई इज्जत नहीं. अगर किसान और मजदूर का बेटा भूखा मर रहा है और कोई जाकर उनकी इज्जत करे, तो उनकी इज्जत खोखली है. जितना पैसा पीएम मोदी अरबपतियों को देते हैं. उतना पैसा मैं गरीबों और किसानों के खातों में डालूंगा.

2:15 PM, 3 Oct 2024 (IST)

पीएम मोदी ने अरबपतियों का कर्ज माफ कर दिया, लेकिन किसानों का, मजदूरों का कर्ज माफ नहीं किया - राहुल

राहुल गांधी ने हरियाणा में बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए अमेरिका में फंसे हरियाणा के युवक की कहानी बताई. जिससे वो अमेरिका दौरे के दौरान मिलकर आए थे. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने अरबपतियों का कर्ज तो माफ कर दिया, लेकिन किसानों का, मजदूरों का कर्ज माफ नहीं किया.

2:10 PM, 3 Oct 2024 (IST)

कांग्रेस सरकार में मीडिया स्वतंत्र थी, बीजेपी ने मीडिया पर दबाव बनाया- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में मीडिया स्वतंत्र थी, लेकिन बीजेपी सरकार ने मीडिया पर दबाव बनाया. ऐसी ही बीजेपी ने संस्थाओं पर दबाव बनाया. उन एजेंसी में बीजेपी और आरएसएस में अपने लोग डाल दिए. बीजेपी ने पहलवानों के साथ क्या किया सबने देखा. देश के सामने बिना डरे उनका सदस्य यौन शोषण कर रहा है, लेकिन बीजेपी को कोई लेना देना नहीं. जब मणिपुर जलता है और नरेंद्र मोदी कुछ नहीं कहते, इसका मतलब ये कि वो संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं.

2:07 PM, 3 Oct 2024 (IST)

ये विचारधारा की लड़ाई है- राहुल गांधी

महेंद्रगढ़ में राहुल गांधी ने कहा कि ये जो लड़ाई चल रही है. ये विचारधारा की लड़ाई है. चुनाव हो रहे हैं. अभी लोकसभा का एक बड़ा चुनाव हुआ. बड़ा युद्ध हुआ. अब ये युद्ध हरियाणा में उसी विचारधारा का हो रहा है. एक तरफ कांग्रेस दूसरी तरफ बीजेपी आरएसएस. हम कहते हैं कि भारत को संविधान से चलना चाहिए, हम कहते हैं कि आजादी की लड़ाई का फल सबको है. इसमें सबको फायदा होना चाहिए. जब हम देश के बारे में सोचते हैं. विकास के बारे में सोचते हैं. प्रगति के बारे में, संस्थाओं के बारे में, सेना के बारे में सोचते हैं. दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस वो संविधान को मानते नहीं है. वो इसे खत्म करना चाहते हैं. नष्ट करना चाहते हैं.

2:03 PM, 3 Oct 2024 (IST)

हरियाणा में बीजेपी जा रही है, कांग्रेस आ रही है- भूपेंद्र हुड्डा

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने देश को जोड़ने का काम किया है. हरियाणा जो 2014 में प्रगति में था. नौकरी देने में, रोजगार देने में नंबर वन था. अब वो महंगाई में बेरोजगारी में, क्राइम ने नंबर वन हो गया है. बीजेपी सरकार ने हरियाणा में विकास करने की जगह, हरियाणा को पीछे करने का काम किया है. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है.

Last Updated : Oct 3, 2024, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details