बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राहुल गांधी ने बिहार के जातीय जनगणना को बताया Fake, बोले- 'इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव' - RAHUL GANDHI

पटना में राहुल गांधी ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी. इसमें जातीय जनगणना से लेकर बिहार विधानसभा केन्द्र बिंदु था. पढ़ें खबर.

RAHUL GANDHI
राहुल गांधी (सौजन्य राहुल गांधी X)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2025, 5:39 PM IST

पटना :एक दिवसीय बिहार दौरे पर आए राहुल गांधी ने एक साथ कई मुद्दों को उठाया. जहां एक ओर उन्होंने बिहार में हुए जातीय जनगणना को नकली (Fake) बताया. वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में ही बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही.

'जिसकी जितनी आबादी, उसकी उतनी भागीदारी' :पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह पूरे तौर पर जातीय जनगणना के पक्ष में हैं. उन्होंने जातीय जनगणना की वकालत करते हुए कहा कि हम इस पक्ष में हैं कि जिसकी जितनी आबादी में हिस्सेदारी है उसकी उतनी भागीदारी होगी. क्योंकि हिंदुस्तान का सिस्टम कॉलेप्स कर रहा है और उसे ठीक करना है.

राहुल गांधी (Etv Bharat)

''बिहार में सिर्फ कहने के लिए जातीय जनगणना कराया गया. बिहार में हुआ जातीय जनगणना फेक था.''- राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा

JDU-BJP वाले साधेंगे निशाना : राहुल गांधी का यह बयान नए विवाद को जन्म दे सकता है, क्योंकि बिहार में जब जातीय जनगणना हुई थी उस वक्त महागठबंधन की सरकार थी. तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे. यही नहीं कांग्रेस के मंत्री भी मंत्रिमंडल में शामिल थे. ये अलग बात है जातीय जनगणना की पहल तत्कालीन एनडीए सरकार के समय में हुई थी.

'आप कांग्रेस के बब्बर शेर' :कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आप कांग्रेस के बब्बर शेर हो, टाइगर हो. आप तैयार हो जाइए. बिहार में बिहार में बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा को हराना है.

''विचारधारा आपके खून में है, आपके डीएनए में है. आपको बताने की जरूरत भी नहीं है. आप 24 घंटा कांग्रेस के लिए लड़ते हो. बीजेपी-आरएसएस से डरते नहीं हो इसके लिए मैं आपको दिल से धन्यवाद देता हूं.''- राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा

'INDIA गठबंधन में चुनाव लड़ना' :तेजस्वी यादव ने जो कहा था कि सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन बना था, उसपर राहुल गांधी ने अपनी बात रखते हुए साफ कर दिया कि बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के नाम पर आगे बढ़ा जाएगा. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह बिक चुका है. बिहार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता है. बिहार में महंगाई बढ़ती जा रही है. गरीब लोग कुचले जा रहे हैं.

''बिहार में बीजेपी और आरएसएस को हराना है. इंडिया गठबंधन के साथ खड़े होकर हम इसे हराएंगे.''- राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा

ये भी पढ़ें :-

'बिना जातीय जनगणना देश का विकास संभव नहीं', पटना में बोले राहुल गांधी- 50 प्रतिशत आरक्षण का दायरा तोड़कर रहेंगे

राहुल के बिहार दौरे के साथ ही इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर उठने लगे सवाल, कांग्रेस MLA ने दिया ये जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details