भागलपुर:बिहार के भागलपुर में कांग्रस प्रत्याशी अजीत शर्मा के समर्थन में महागठबंधन की बड़ी रैलीआयोजित की गई. जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी समेत विपक्षी गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हुए. इस दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला. साथ ही बताया कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो किस तरह गरीबों-किसानों और महिलाओं के लिए काम करेंगे.
"आज हिंदुस्तान में 22 ऐसे लोग हैं, जिनके पास उतना ही धन है, जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है. हिंदुस्तान में 70 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिनकी आमदनी 100 रुपए से भी कम है. नरेंद्र मोदी जी आपका ध्यान भटका कर देश का सारा धन अंबानी-अडानी को दे रहे हैं."-राहुल गांधी, नेता, कांग्रेस
युवाओं के लिए क्या ऐलान?:राहुल गांधी ने कहा कि सरकार बनी तो हर शिक्षित युवा को 1 लाख रुपए की अप्रेंटिसशिप का अधिकार मिलेगा. 30 लाख सरकारी नौकरियां, सभी खाली पोस्ट कैलेंडर के अनुसार भरेंगे. पेपर लीक रोकने के लिए नए कानून और नीतियां बनाई जाएगी. गिग वर्कर के लिए बेहतर कामकाजी नियम और संपूर्ण सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ युवाओं के लिए 5,000 करोड़ रुपये का नया स्टार्टअप फंड बनाया जाएगा.
महिलाओं के लिए की घोषणा:राहुल गांधी ने महिलाओं को न्याय देने के लिए 5 गारंटी दी. महालक्ष्मी के तहत हर गरीब परिवार की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपये मिलेंगे. केंद्र सरकार की नई नौकरियों में 50% महिला आरक्षण मिलेगा. आशा, मिड डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर्स को अधिक सैलरी (दोगुने सरकारी योगदान से) मिलेगी. महिलाओं को कानूनी हक और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाली एक अधिकार-सहेली, हर पंचायत में बनाई जाएगी. साथ ही सावित्री बाई फुले हॉस्टल का निर्माण होगा. कामकाजी महिलाओं के लिए दोगुने हॉस्टल बनेंगे.