छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी पर विवादित बयान के मुद्दे ने पकड़ा तूल, धमतरी में कांग्रेसियों का बड़ा प्रदर्शन - Controversial statement on Rahul - CONTROVERSIAL STATEMENT ON RAHUL

केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के राहुल गांधी पर दिए विवादित बयान पर कांग्रेसियों में भारी नाराजगी है. धमतरी के जय स्तंभ चौक पर कांग्रेसी नेताओं ने रवनीत सिंह बिट्टू और शिवसेना (शिंदे गुट) विधायक संजय गायकवाड़ का पुतला फूंका. कांग्रेसियों ने दोनों नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

CONTROVERSIAL STATEMENT ON RAHUL GANDHI
कांग्रेस का हल्ला बोल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 18, 2024, 8:55 PM IST

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन (Etv Bharat)

धमतरी : राहुल गांधी पर सत्तापक्ष के नेताओं के विवादित बयान के खिलाफ राजनीति गरमाई हुई है. केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के राहुल गांधी पर दिए बयान के बाद मुद्दा गरमा गया है. नाराज कांग्रेस नेताओं ने धमतरी के जय स्तंभ चौक पर रवनीत सिंह बिट्टू और शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ का पुतला फूंक कर विरोध जताया.

राहुल गांधी पर विवादित बयान से फूटा गुस्सा : इस मसले पर कांग्रेस के लोगों ने शहर के जय स्तम्भ चौक में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेस नेता और नगर निगम धमतरी के महापौर विजय देवांगन ने कहा, "कुछ दिन पहले पंजाब के भाजपा नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को आतंकवादी कहा था. दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार में भाजपा के सहयोगी दल के नेता शिवसेना (शिंदे गुट) विधायक संजय गायकवाड़ ने राहुल गांधी की जीभ काटने पर 11 लाख के इनाम की घोषणा की है."

"मोदी जी कमजोर हो रहे हैं. जिसकी वजह से उनके सहयोगी और पार्टी के ही लोग विवादित बयान दे रहे हैं. एक विधायक राहुल गांधी के जीभ काटने की बात कह रहा है. कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी क़ानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. राहुल गांधी आम जनता की सेवा के लिए देशभर में कार्य कर रहे हैं." - विजय देवांगन, महापौर, नगर निगम धमतरी

"देश में भाजपा के खिलाफ बोलने पर कार्रवाई": कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि, "देश में भाजपा के खिलाफ बोलने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. पीएम मोदी बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि भाजपा के केंद्रीय राज्य मंत्री राहुल गांधी को खुलेआम आतंकवादी कह रहे हैं. इस प्रकार के अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल करना भाजपा की ओछी मानसिकता को दर्शाता है."

जय स्तम्भ चौक पर कांग्रेसियों ने फूंका पुतला : राहुल गांधी को लेकर दिए बयान को लेकर बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेताओं ने शहर के जय स्तम्भ चौक में प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा के केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता और विधायक संजय गायकवाड़ का पुतला दहन किया.

राजनांदगांव में गणेश विसर्जन झांकी देखने उमड़ी भीड़, कई पौराणिक कथाओं की दिखी झलक - GANESH JHANKI
जांजगीर में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, दो आरोपी गिरफ्तार - Janjgir Murder Case
गणेश विसर्जन 2024, स्टील सिटी दुर्ग भिलाई में कड़ी सुरक्षा, डीजे पर रोक - ganesh Visarjan 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details