राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

25 फरवरी को धौलपुर पहुंचेगी राहुल की यात्रा, 1 मार्च तक रहेगा ब्रेक, समन्वय और सहयोग के लिए बनाई कमेटी

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक कमेटी का गठन किया है. यह यात्रा 25 फरवरी को धौलपुर जिले से राजस्थान में प्रवेश करेगी. इसके बाद 1 मार्च तक ब्रेक रहेगा.

राजस्थान में भारत जोड़ो न्याय यात्रा
राजस्थान में भारत जोड़ो न्याय यात्रा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2024, 8:07 AM IST

जयपुर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक कमेटी का गठन किया है. यह यात्रा 25 फरवरी को धौलपुर जिले से राजस्थान में प्रवेश करेगी. इसके बाद 1 मार्च तक ब्रेक रहेगा. 2 मार्च को दोपहर 2 बजे धौलपुर से यात्रा दुबारा शुरू होगी. दरअसल, 25 फरवरी को उत्तर प्रदेश से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा धौलपुर जिले से राजस्थान में प्रवेश करेगी. धौलपुर में ही राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय यात्रा का ध्वज सौंपेंगे.

यह पदाधिकारी शामिल हैं कमेटी में :भारत जोड़ो न्याय यात्रा की व्यवस्थाओं में समन्वय और सहयोग के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक समिति का गठन किया है. इस समिति में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव ललित तूनवाल, महासचिव रामसिंह कस्वा, महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी और राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राखी गौतम सदस्य हैं.

इसे भी पढ़ें. 25 को धौलपुर पहुंचेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल गांधी जनसभा को करेंगे संबोधित, तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता

धौलपुर से मध्य प्रदेश जाएगी यात्रा :राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में 26 फरवरी से 1 मार्च तक ब्रेक रहेगा. इसके बाद धौलपुर से यह यात्रा 2 मार्च को दोपहर 2 बजे फिर से शुरू होगी. यहां से आगे चलकर यात्रा मध्यप्रदेश में प्रवेश कर जाएगी. यात्रा के मध्य प्रदेश पहुंचने पर राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मध्य प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष को यात्रा का ध्वज सौंपेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details