मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर व उज्जैन में राहुल गांधी की यात्रा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए मोदी-मोदी के नारे - nyay yatra modi slogans

Bharat Jodo Nyay Yatra MP : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जब शाजापुर व उज्जैन पहुंची तो रास्ते में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी मोदी के नारे लगाए. ये देखकर राहुल गांधी ने जीप से उतरकर बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुस्कराकर हाथ मिलाया और धन्यवाद कहा.

Bharat Jodo Nyay Yatra MP
राहुल गांधी की यात्रा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए मोदी मोदी के नारे

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 10:56 AM IST

शाजापुर/उज्जैन।भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ कई रोचक प्रसंग भी हो रहे हैं. ऐसे ही स्थिति बनी शाजापुर में जब राहुल गांधी यहां पहुंचे. रोड शो के दौरान राहुल गांधी के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयश्री राम और मोदी मोदी के नारे लगाए. यह देखकर राहुल गांधी जीप से उतरे और मुस्कुराकर बीजेपी के इन लोगों से हाथ मिलाया. हाथ मिलाने के बाद बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को आलू सौंपा और कहा कि इसे सोना बनाकर दिखाएं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा बुधवार को धार के बदनावर पहुंचेगी.

पीएम मोदी ने युवाओं को रोजगार के नाम पर मोबाइल थमाए

राहुल गांधी आलू लेकर वापस जीप में सवार हो गए. इसके पहले यहां नुक्कड़ सभा में मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ युवाओं से झूठे वादे किए हैं और रोजगार के नाम पर सिर्फ मोबाइल थमाया है. युवक जय जय श्री राम के नारे लगाएं और बेरोजगारी से भूखे मर जाएं. यात्रा के दौरान राहुल गांधी बेरोजगारी का मुद्दा उठा रहे हैं. उन्होंने मोदी सरकार पर युवाओं को बेरोजगारी की सौगात देने का आरोप लगाया. इधर, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में भी रोजगार के अधिकार पर फोकस किया है.

महाकाल मंदिर में भी मोदी के लगे नारे

उज्जैन में राहुल गांधी ने महाकाल मंदिर में पूजा की. इस दौरान मंदिर के गणेश मंडपम में कुछ श्रद्धालुओं ने मोदी मोदी के नारे लगाए तो वहीं, कुछ लोगों ने राहुल गांधी के भी नारे लगाए. इसके बाद राहुल गांधी ने जीप में सवार होकर रोड शो शुरू किया, जो मुख्य मार्ग से होता हुआ देवास गेट पर पहुंचा. जहां उन्होंने सभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि दूसरी यात्रा इसलिए शुरू की क्योंकि लोगों ने कहा कि आप बहुत सी जगह नहीं गए. यात्रा में इस बार न्याय शब्द जोड़ने का कारण किसानों, मजदूरों, महिलाओं के खिलाफ अन्याय को खत्म करना है.

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को आलू थमा कहा सोना बनाएं, राहुल बोले - मोबाइल देख राम-राम जपें और...

चुनाव से पहले राहुल गांधी फिर भगवान महाकाल की शरण में, कितनी कम होगी कांग्रेस की क्राइसिस !

किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं करते पीएम मोदी

राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में पिछड़े 50% हैं. दलित 15% ,आदिवासी 8%, गरीब जनरल कास्ट 5% और सब मिलाकर 90% हैं. लेकिन देश के बड़े पदों पर कितने लोग किस वर्ग के हैं, ये देखना पड़ेगा. मीडिया को लेकर कहा कि लिस्ट निकालो और देखो कि मीडिया में ना यादव हैं और ना कुशवाह हैं. राहुल के पास कुछ किसान भी पहुंचे. किसान अशोक जाट से राहुल गांधी ने बात की. राहुल गांधी ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी बड़े उद्योगपति का कर्ज मार्फ करते हैं तो किसानों का भी करना चाहिए. इसके बाद यहां राहुल गांधी ने बुलबुल यादव और रिद्धिमा सोलंकी के साथ सेल्फी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details