रायपुर : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुआ है. प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर रिजल्ट 4 जून को आएगा.लेकिन उससे पहले कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पीसीसी चीफ दीपक बैज ने केंद्र में इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है. दीपक बैज के मुताबिक छठवें चरण के चुनाव में बीजेपी का खाता नहीं खुलेगा.इस बार राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा.
बीजेपी का होगा सूपड़ा साफ :छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने विश्वास जताया है कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान में इंडिया गठबंधन दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत हासिल करेगा. सभी सात सीटों पर इंडिया के उम्मीदवार जीतेंगे. इस दौरान दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी को नक्सलवाद पर अपनी नीतियों को स्पष्ट करना चाहिए.साथ ही साथ उन्होंने राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री चुने जाने की भी बात कही.