लखनऊ : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पिछले दिनों दिल्ली में रेलकर्मियों से मुलाकात की. लोको पायलट की समस्याओं से रूबरू हुए. राहुल गांधी के इस कदम के बाद केंद्र सरकार एक्टिव हो गई. रेल मंत्री ने सभी डीआरएम को निर्देशित किया कि वह रनिंग रूम की हकीकत के बारे में लोगों को अवगत कराएं. रेल मंत्री के निर्देश के बाद सभी डीआरएम रनिंग रूम में लोको पायलट्स को मिल रहीं सुविधाओं को सामने ला रहे हैं. इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने लखनऊ में अवध रनिंग रूम का निरीक्षण कर लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को मिल रही सुविधाएं सामने रखीं.
टीटीई के लिए भी बनेगा रनिंग रूम :डीआरएम आदित्य कुमार ने बताया कि लखनऊ जंक्शन पर वर्तमान में 30 बेड का टीटीई स्टाफ के लिए रनिंग रूम है. यहां पर सुविधाएं मिल रही हैं, लेकिन जो कमियां हैं उन्हें जल्द दूर किया जाएगा. 50 बेड का एक और टीटीई रनिंग रूम तैयार कराया जाएगा. लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और रनिंग स्टाफ के 1784 पद वर्तमान में स्वीकृत हैं. 1449 पदों पर कर्मचारी तैनात हैं. 335 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. रनिंग स्टाफ को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लखनऊ मंडल में आठ क्रू लॉबी और पांच रनिंग रूम स्थापित हैं.