लखनऊः उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जीत दिलाने दोनों पार्टियों के नेता प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में 17 मई को रायबरेली और उसके बाद अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता और रायबरेली प्रत्याशी राहुल गांधी के समर्थन खिलेश यादव एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, 14 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिकाअर्जुन खरगे पूर्वांचल में कांग्रेस पार्टी की दो लोकसभा सीट महाराजगंज और बांसगांव में पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे.
बता दें कि 10 मई कन्नौज लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अखिलेश यादव के लिए राहुल गांधी प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान दोनों नेताओं ने मंच से चुनावी जनसभा को भी संबोधित किया था. अब 17 मई को रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के समर्थन में प्रचार करने के लिए अखिलेश यादव पहुंचेंगे. यहां दोनों नेता एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोनों नेता अमेठी से कांग्रेस के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान प्रियंका गांधी भी उपस्थित रहेंगी.
बता दें कि इससे पहले दोनों नेता 12 मई को लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में मोहनलालगंज से सपा प्रत्याशी आर चौधरी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोनों नेता सीधे बाराबंकी में कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में प्रचार करने के लिए जाएंगे.